Asia Cup 2023 Prize Money: एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त से 17 अगस्त तक मुकाबले खेले जाएंगे. विश्वकप 2023 के कारण इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान, बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं, श्रीलंका इस साल डिफेंडिंग चैंपियन है. जानिए इस साल कितनी है एशिया कप की प्राइज मनी. क्यों बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से एक भी रुपए नहीं कमाता है.

Asia Cup 2023 Prize Money: साल 2022 में इतनी थी प्राइज मनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की प्राइज मनी की घोषणा नहीं की है. साल 2022 में एशिया कप जीतने वाली टीम को डेढ़ करोड़ रुपए प्राइज मनी दी गई थी. वहीं, रनर अप टीम को 79 लाख रुपए मिले थे. साल 2022 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. एसीसी के नियम के मुताबिक यदि कोई आईसीसी टूर्नामेंट उस साल वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा तो ये टूर्नामेंट भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है. वहीं, यदि टी20 विश्वकप है तो उस साल एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 Prize Money: बीसीसीआई नहीं रखता है पैसा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए एक वीडियो में बताया है था कि ब्रॉडकास्ट राइट्स या अन्य माध्यम से जो भी रेवेन्यू आता है उसे बीसीसीआई अपने पास नहीं रखता है. बीसीसीआई का जो भी हिस्सा होता है वह एसीसी को दे दिया जाता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल  इन पैसों के जरिए एशिया के उन देशों में क्रिकेट का विकास पर खर्च करता है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें ऐसा नहीं करती और पैसे ले लेती हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि भारत सात बार एशिया कप जीत चुका है. आखिरी बार भारत ने साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में जीत हासिल की थी. साल 2022 में भारत फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली थी. फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप छठी बार अपने नाम किया था.