Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. श्रीलंका में पल्लेकेले और कोलंबो में बारिश के कारण जहां भारत-पाक का मैच रद्द हो गया था. इसके अलावा भारत और नेपाल के बीच मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस के तहत आया था. वहीं, कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाक मैच के रद्द होने का खतरा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रद्द होने के कारण हो रहे नुकसान पर एशियन क्रिकेट काउंसिल से मुआवजा मांगा है. हालांकि, पीसीबी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Asia Cup 2023: मुआवजा देने की मांग, एसीसी के रवैये पर निराशा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है. पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है. 

Asia Cup 2023: हंबनटोटा में मैच कराने का फैसला

एसीसी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए, जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे. यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थी. पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे. आपको बता दें कि दो सितंबर को भारत और पाक का मैच रद्द हो गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी.