Asia Cup 2023, Match Tickets Refund Policy: एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मैच के लिए पल्लेकेले का स्टेडियम हाउसफुल हो गया है. मैच से पहले अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के टिकट्स के रिफंड्स के नियम और शर्तों की घोषणा कर दी है. पीसीबी के मुताबिक रिफंड्स की प्रक्रिया 10 दिन के अंदर हो जाएगा. 

Asia Cup 2023, Match Tickets Refund Policy: केवल इन मैचों के ही रिफंड होंगे टिकट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक उन्हीं मैचों के टिकट रिफंड होंगे, जो टॉस से पहले ही कैंसिल हो गए हैं. इसके अलावा यदि मैच का वेन्यू बदल गया हो और आप नए वेन्यू में जाने के लिए असमर्थ हैं. इसके अलावा यदि कोई मैच रीशेड्यूल हो गया है और आप स्थगित या रीशेड्यूल मैच को नहीं देख पा रहे हैं तो भी आपके टिकट्स के पूरे पैसे रिफंड हो जाएंगे.  पीसीबी के मुताबिक रिफंड का अनुरोध मिलने के 10 दिन के अंदर पैसे वापस कर दिए जाएंगे. 

➡️ Ticket refund policy for Super 11 Asia Cup 2023 👇

For more information, visit https://t.co/HARU9vsaGB#AsiaCup2023 pic.twitter.com/bjYYqvvXlN

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023

Asia Cup 2023, Match Tickets Refund Policy: ये टिकट्स नहीं होंगे रिफंड

पीसीबी की वेबसाइट के मुताबिक उन मैचों के टिकट्स रिफंड नहीं होंगे, जो टॉस के बाद रद्द हो गया है. इसके अलावा खराब मौसम या खराब प्लेइंग कंडिशन्स या स्थगित हो गया है. हालांकि, यदि किसी ने टिकट्स को किसी को बेच दिया या फिर दूसरे को ट्रांसफर कर दिया है तो उसे रिफंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा किसी ने गैर कानूनी ढंग से टिकट बेचा है या फिर खरीदा है तो भी पैसे रिफंड नहीं होंगे. इसके अलावा यदि आपको स्टेडियम से निकाल दिया है या फिर वेन्यू पर आने में प्रतिबंध है तो भी पैसे रिफंड नहीं होंगे.

Asia Cup 2023, Match Tickets Refund Policy: रिफंड के लिए यहां पर भेजें अपनी रिक्वेस्ट

रिफंड की सारी रिक्वेस्ट आप ticketing@pcb.com.pk में मेल कर सकते हैं. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट pcb.bookme.pk और pcb.com.pk में विजिट कर सकते हैं. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की टीमें हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ग्रुप ए में भारत, पाक और नेपाल हैं. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. दोनों ग्रुप से दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालिफाई करेगी. फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.