Asia Cup Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महामुकाबला, एशिया कप का शेड्यूल जारी
Asia Cup Schedule: एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फैंस को लंबे समय बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.
Asia Cup Schedule: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने का इंतजार फैंस का बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. इसी महीने यानी अगस्त में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ने को तैयार है. एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल के जरिए एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान किया है.
27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. इस बार यह लीग टी-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी. साल 1984 से लेकर साल 2014 तक एशिया कप को वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. 2016 में टी-20 और फिर साल 2018 में इसे वनडे फॉमेट में खेला गया. साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण इसका आयोजन रद्द कर दिया गया था.
यहां देखें एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
1. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - ग्रुप बी मैच - 27 अगस्त
2. भारत बनाम पाकिस्तान - ग्रुप ए मैच - 28 अगस्त
3. बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - ग्रुप बी मैच - 30 अगस्त
4. भारत बनाम क्वालीफायर - ग्रुप ए मैच - 31 अगस्त
5. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - ग्रुप बी मैच - 1 सितंबर
6. पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - ग्रुप ए मैच - 2 सितंबर
7. बी1 बनाम बी2 - सुपर 4 मैच - 3 सितंबर
8. ए1 बनाम ए2 - सुपर 4 मैच - 4 सितंबर
9. ए1 बनाम बी1 - सुपर 4 मैच - 6 सितंबर
10. ए2 बनाम बी2 - सुपर 4 मैच - 7 सितंबर
11. ए1 बनाम बी2 - सुपर 4 मैच - 8 सितंबर
12. बी1 बनाम ए2 - सुपर 4 मैच - 9 सितंबर
13. फ़ाइनल (पहला सुपर 4 बनाम दूसरा सुपर 4) - 11 सितंबर