Arjun Tendulkar : क्या क्रिकेट पॉलिटिक्स का शिकार हुए अर्जुन तेंदुलकर? मुंबई टीम से निकाले जाने के बाद गोवा से खेलने की संभावना बढ़ी
Arjun Tendulkar : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की टीम छोड़ने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर अगले घरेलू सत्र में गोवा की तरफ से खेल सकते हैं.
Arjun Tendulkar : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की टीम (Mumbai Cricket Team) छोड़ने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर अगले घरेलू सत्र में गोवा की तरफ से खेल सकते हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा था, हालांकि उन्हें आईपीएल (IPL) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दो मैच खेले थे. जानकारी के मुताबिक अर्जुल तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए आवेदन किया है.
अर्जुन के लिए मैदान पर ज्यादा समय बिताना महत्वपूर्ण
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने बयान में कहा, ''अर्जुन के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना महत्वपूर्ण है. हमारा मानना है की दूसरी जगह से खेलने पर अर्जुन को अधिक प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का मौका मिलेगा. वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरुआत कर रहा है.''
बिना मौका मिले टीम से बाहर कर दिए गए अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर ने तीन सत्र पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से दो मैच खेले थे. उस समय वह मुंबई की सीमित ओवरों की संभावित टीम में भी शामिल थे. अर्जुन के लिए सबसे बड़ी निराशा ये रही उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिले बिना इस सत्र में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया. गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राज्य के संभावित खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में गोवा की टीम
जीसीए अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने पीटीआई से कहा, ''हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं. इसलिए हमने अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. हम सत्र से पहले सीमित ओवरों के अभ्यास मैच खेलेंगे और वह इन मैचों में खेलेगा. चयनकर्ता इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला करेंगे.''