Argentina Vs France Fifa World Cup Final 2022: फीफा वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज खेला जाना है. हर किसी के मन में सिर्फ एक सवाल है वर्ल्ड कप कौन जीतेगा? फुटबॉल प्रेमी अपने-अपने फेवरेट को वर्ल्ड चैंपियन बनता देखना चाहते हैं. खासकर लियोनल मेसी का नाम सबसे ऊपर है. वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला कतर के Lusail स्टेडियम में खेला जाना है. सबकी नजरें Lionel Messi पर हैं. ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की आखिरी खिताबी जंग हो सकती है. 35 वर्षीय मेसी के लिए भी ये किसी सपने से कम नहीं होगा. क्योंकि, वो भी अपना नाम लिजेंड्स पेले और माराडोना के साथ लिखवाना चाहेंगे. 36 साल के बाद अर्जेंटीना के पास वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने की जिद होगी. वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा. लेकिन, जीतेगा कौन? इसे लेकर कई बड़े खिलाड़ियों और मॉर्डन नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है.

FIFA World Cup 2022 का विजेता कौन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राजील के 'मॉडर्न नास्त्रेदमस' के नाम से मशहूर एथोस सैलोम ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. 36 साल के सैलोम ने अर्जेंटीना को फेवरेट बताया है. इसके पीछे लियोनल मेसी वजह हैं. एथोस सैलोम ने भविष्यवाणी की थी कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा. वो सही साबित हुई. अर्जेंटीना और फ्रांस फाइनल में है. आज रात 8 बजे ये महामुकाबला शुरू होगा. 90 मिनट तक फुटबॉल प्रेमियों की सांस कई बार ऊपर-नीचे होंगी. लेकिन, अंत में कोई एक टीम ही इस खिताब अपना नाम जड़वा देगी.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी

मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कप्तान रॉय कीन ने भी Fifa world cup final को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि फाइनल में अर्जेंटीना की टीम बड़ी जीत दर्ज कर सकती है. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के पास मौजूदा चैंपियन फ्रांस के मुकाबले ज्यादा बेहतर तालमेल है. इससे उसको बढ़त मिलती है. वहीं, आंकड़े भी अर्जेंटीना के फेवर में हैं. कप्तान लियोनल मेसी शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनके मूव दक्षिण अमेरिकी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. 

36 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी अर्जेंटीना

फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैम्पियन टीम है. 4 साल पहले फ्रांस ने रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 में खिताब जीता था. इस बार कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है. वहीं, अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद इस खिताब को अपने नाम करने का मौका है. खिताबी भिंडत से पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने जो खेल दिखाया था, उससे सबकी फेवरेट वही नजर आ रही है. लेकिन, फ्रांस भी यहां जीत कर पहुंचा है ऐसे में उसे कम आंकने की गलती अर्जेंटीना नहीं करेगा.  

तीसरी बार जीत की जंग

अर्जेंटीना और फ्रांस ने दो-दो बार वर्ल्ड कप जीता है. साल 2018 में फ्रांस जीतकर आ रही है. वहीं, अर्जेंटीना को 36 साल का सूखा खत्म करना है. ऐसे में दोनों टीमें पूरी जान झोकेंगी. अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम इस खिताब की खुशबू लेने से दूर रही है. वहीं, फ्रांस ने अपने पहला खिताब 1998 में घरेलू मैदानों पर जीता था और दूसरे खिताब साल 2018 में रूस में हुए वर्ल्ड कप में अपने नाम किया था.

Argentina vs France, World Cup Final: कौन होगा गोल्ड बूट का दावेदार

Kylian Mbappé - 5 goals

Lionel Messi - 5 goals

Olivier Giroud - 4 goals

Julián Álvarez - 4 goals

Argentina vs France: अर्जेंटीना का दम ज्यादा

दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 6 अर्जेंटीना ने जीते हैं तो 3 मुकाबलों में फ्रांस को जीत हासिल हुई है. 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

Total Matches Played: 12 

Argentina: 6 wins

France: 3 wins

Draws: 3

Argentina vs France - FIFA World Cup Final 2022: Argentina Squad and France Squad

Argentina Squad: FIFA World Cup 2022

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, जेरोनिमो रुली, फ्रेंको अरमानी

डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटील, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ

मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, गुइडो रोड्रिगेज, पापू गोमेज़, एंज़ो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस

फॉरवर्ड: लियोनेल मेस्सी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज़, पाउलो डायबाला, एंजेल कोरिया, थियागो अल्माडा

France Squad: FIFA World Cup 2022

गोलकीपर: अल्फोंस एरिओला, ह्यूगो लोरिस, स्टीव मंडंडा

डिफेंडर: एक्सल दिसासी, लुकास हर्नांडेज़, थियो हर्नांडेज़, इब्राहिमा कोनाटे, जूल्स कुंडे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सलीबा, दयोट उपामेकानो, राफेल वाराणे

मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, माटेओ गुएन्डौज़ी, एड्रियन रैबियोट, ऑरेलियन तचौमेनी, जॉर्डन वेरेटआउट

फॉरवर्ड: किंग्सले कोमन, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवियर गिरौद, एंटोनी ग्रीज़मैन, किलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुनी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें