Argentina FIFA World Cup Final 2022 Winner: अर्जेंटीना अब फुटबॉल का विश्व विजेता है. रविवार की रात 36 साल का सूखा खत्म कर अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप अपने नाम लिखा. ये जीत कई मायनों में खास रही. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा लियोनल मेसी (Lionel Messi) की रही. क्योंकि, ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था. वो गोल्डन बॉल (Golden Ball) से नवाजे गए. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 7 गोल दागे. इस तरह उन्होंने अपना और अपने देश दोनों का सपना पूरा किया. लियोनल मेसी का विश्व कप विजेता बनना यूं ही चर्चा में नहीं है. बल्कि उनकी जीत का राज भी खुल गया है. अर्जेंटीना की जीत के पीछे एक खास ड्रिंक है. ये ड्रिंक कोई आम ड्रिंक नहीं है. इसकी बदौलत ही अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन (Argentina world champion) बनी है.

खुल्लम खुल्ला पीते नजर आए Messi

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल जीतने के बाद एक बार फिर अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार वजह खेल नहीं ड्रिंक है. अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी (Lionel Messi) भी इसी ड्रिंक की वजह से चर्चा में हैं. चर्चा है कि पूरी टीम इस ड्रिंक को पीकर ही कतर में खेले गए फाइनल तक पहुंची और उसे जीता भी. मेसी तो खुलेआम इस ड्रिंक को  पीते नजर आए. हमने जो फोटो दिखाई है, उस पर नजर डालिए तो मेसी वो ही ड्रिंक पी रहे हैं. आखिर ये ड्रिंक है कौन सी और क्यों इतनी चर्चा में है. दरअसल, इस ड्रिंक को खास तरीके से तैयार किया जाता है. लेकिन, इस ड्रिंक में ऐसा क्या है कि अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की ये फेवरेट ड्रिंक है. 

कौन सी ड्रिंक है ये?

मेसी के हाथ में जो ड्रिंक है, उसका नाम है यरबा माटे (yerba mate). अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को ये ड्रिंक बेहद पसंद है. खिलाड़ी इसे अपने साथ रखते हैं. यह एक तरह की हर्बल ड्रिंक है. यह इतनी खास है कि इसे खिलाड़ी अपने साथ रखते हैं और किसी भी टूर्नामेंट में ये उनके किट का हिस्सा होती है. अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाड़ी इसे लेकर आए थे. अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) इसे नियमित रूप से पीते हैं. हर मैच में खिलाड़ी इस ड्रिंक को पीते नजर आते हैं. कई खिलाड़ी तो मैच के दौरान और लॉकर रुम में भी इस ड्रिंक को पीते नजर आए.

आखिर ये यरबा माटे है क्या?

यरबा माटे एक खास तरह का ड्रिंक होता है. ये दक्षिण अमेरिका में उगने वाला एक खास तरह का पौधा है, जिसके जरिए हर्बल ड्रिंक तैयार की जाती है. आप इसे खास तरह का काढ़ा भी कह सकते हैं. एक तरह की चाय है. वैसे पारंपरिक तरीके से इसे बनाने के लिए लौकी नाम के एक बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एक स्ट्रॉ लगाई जाती है. फिर इस उबालकर बनाया जाता है और स्ट्रॉ में एक जाली होती है, जिससे पत्तियां बाहर रहती हैं और इसे पिया जाता है. 

अर्जेंटीना के लिए क्यों जरूरी है ये ड्रिंक

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबॉल प्लेयर Sebastián Driussi ने इस ड्रिंक के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि 'जब मैं अर्जेंटीना में था तो मुझे न्यूट्रिनिस्ट की तरफ से हमेशा इसे पीने की सलाह दी जाती थी. दरअसल, ये आपको हाइड्रेट रखती है.' अर्जेंटीना के खिलाड़ी इसे पानी की तरह ही पीते हैं. इसे पीने के लिए कोई फीक्स टाइम नहीं है. Driussi बताते हैं कि ये ड्रिंक अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के लिए तो दोस्ती को मजबूत करने का काम भी करती है.

अर्जेंटीना के लिए खास क्यों?

अर्जेंटिना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यरबा माटे के प्रेसिडेंट Juan José Szychowski के मुताबिक, इसे बनाना एक कला है. ये हर किसी के लिए अलग है. कोई मीठा तो किसी को नॉर्मल पसंद है. किसी के लिए गर्म तो किसी के लिए ठंडी बनाई जाती है. कहा जाता है कि अगर इसे एक बार पीना शुरू कर दें तो इसे पीना बंद नहीं करेंगे. यह एक परंपरा के साथ ही हेल्थ के लिए काफी बेहतर ड्रिंक है. अर्जेंटिना के खिलाड़ियों के लिए ये कितनी अहम ड्रिंक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम कतर में करीब 1100 पाउंड यानी करीब 5 क्विंटल येरबा मेट साथ लेकर आई है.

यरबा माटे का फायदा क्या है?

यरबा माटे को बनाकर पैक किया जाता है. इसमें पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट है. इसलिए खिलाड़ियों के लिए ये फायदेमंद है और पसंद भी. एक्सपर्ट का मानना है कि ये ड्रिंक हाइड्रेट रखती है. एनर्जी बूस्टर है और मेंटल फोकस बनाए रखने में भी मददगार है. किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने में कारगर है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में कई तरह की यरबा माटे मिलती है और उनकी कीमतें भी क्वालिटी के आधार पर अलग अलग होती है.