Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में आयोजित की गई कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. बैडमिंटन, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, स्क्वाश, महिला क्रिकेट, हॉकी टीम के अलावा और भी कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी जमकर हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली 14 साल की अनहत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचने का काम किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्क्वाश खिलाड़ी अनहत सिंह ने शुक्रवार को महिला सिंगल्स में जीत के साथ आगाज किया. अनहत ने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जाडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से शिकस्त दी. इससे पहले भारत के लिए इतने कम उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने स्क्वाश में इस तरह की जीत हासिल नहीं की थी. 

छोटे से करियर में कई बड़े कारनामा कर चुकी हैं अनहत

सीनियर कैटेगरी में अपनी पहली जीत से अनहत काफी खुश हैं. 6 साल की उम्र से ही अनहत अपनी बहन के साथ स्क्वाश खेलने जाया करती थीं. इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने कई नेशनल मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. अपने छह साल के करियर में अनहत ने 46 नेशनल सर्किट टूर्नामेंट, 2 नेशनल सर्किट खिताब, दो नेशनल चैंपियनशिप टाइटल जीत चुकी हैं. अब राउंड 32 में अनहत सिंह का सामना एलेन क्लेन से होगा. जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन ऐसा रहेगा भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल 

एथलेटिक्स- दोपहर 1 बजे: नितेंद्र सिंह रावत (पुरुष मैराथन फाइनल) 

तैराकी- दोपहर 3:06 बजे: कुशाग्र रावत (पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 3) 

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक- रात 9 बजे: रूतुजा नटराज, प्रोतिष्ठा सामंत और प्रणति नाइक (महिला टीम फाइनल और व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन) 

महिला हॉकी- रात 11:30 बजे: भारत बनाम वेल्स

बैडमिंटन में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

भारत बनाम श्रीलंका – दोपहर 1.30 बजे

भारत बनाम आस्ट्रेलिया – रात 11.30 बजे

मुक्केबाजी में इन पर रहेगी नजरें

54 किग्रा – 57 किग्रा (फेदरवेट) राउंड 32: हुसामुद्दीन मोहम्मद – शाम 5 बजे

66 किग्रा – 70 किग्रा (लाइट मिडलवेट) राउंड 16: लवलीना बोरगोहेन – 12 बजे

86 किग्रा – 92 किग्रा (हैवीवेट) राउंड 16: संजीत – रात 1 बजे

स्क्वाश में इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

रमित टंडन – शाम 5 बजे

सौरव घोषाल – शाम 6.15 बजे

एस एस कुरूविला – शाम 5.45 बजे

जोशना चिनप्पा – शाम 5.45 बजे

टेबल टेनिस

भारत बनाम गुयाना – दोपहर 2 बजे

भारत बनाम उत्तरी आयरलैंड – शाम 4.30 बजे