सिमरन बाला ने क्रैक की UPSC CAPF परीक्षा, इस साल ये परीक्षा पास करने वाली J&K से इकलौती लड़की, जानें कौन है ये लड़की
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सिमरन पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली सिमरन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) की परीक्षा में पूरे देश में 82वीं रैंक हासिल की है.
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सिमरन पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली सिमरन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) की परीक्षा में पूरे देश में 82वीं रैंक हासिल की है. इस साल जम्मू-कश्मीर से वो इकलौती लड़की हैं, जिन्होंने ये कामयाबी पाई है. इस साल CAPF (AC) में 151 अभ्यर्थी (Candidates) पास हुए हैं.
पहले ही प्रयास में मिली सफलता सिमरन ने CAPF (AC) ने अपने कॉलेज के आखिरी सेमेस्टर के दौरान यह परीक्षा दी थी. वह पहले ही प्रयास में परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल पास करने में सफल रहीं. सिमरन ने UPSC के इंटरव्यू को पहले ही प्रयास में पास कर लिया था. सिमरन ने 22 मई 2023 को उन्होंने UPSC में अपना इंटरव्यू दिया था. सिमरन ने बताया कि इस सफलता में उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया है.
कौन हैं सिमरन बाला? सिमरन बाला राजौरी जिले की नौशेरा तहसील की रहने वाली हैं. सिमरन ने 10वीं तक की पढ़ाई राजौरी के ही नेशनल पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जम्मू से की. सिमरन ने अपना ग्रेजुएशन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, गांधीनगर से किया है.