दिल्ली के इस शख्स ने बनाया Guinness World Record, 16 घंटे से भी कम समय में घूम लिए सारे Metro Station
Shashank Manu Gets Guinness Book of World Record: शशांक मानू दिल्ली स्थित फ्रीलांस रिसर्चर हैं. शशांक मानू तो दिल्ली मेट्रो में सफर करना पसंद है और 286 मेट्रो स्टेशन को कवर करने का रिकॉर्ड बनाया है. शशांक मानू ने अप्रैल महीने ये काम किया.
Shashank Manu Gets Guinness Book of World Record: दिल्ली के रहने वाले शशांक मानू ने एक बार फिर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. शशांक मानू (Shashank Manu) ने दिल्ली मेट्रो के सभी 286 स्टेशन को 16 घंटे के भी कम समय में पूरा कर लिया. शशांक मानू ने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकंड में दिल्ली के सभी 286 मेट्रो स्टेशन को कवर कर लिया है. बता दें कि शशांक मानू दिल्ली स्थित फ्रीलांस रिसर्चर हैं. शशांक मानू तो दिल्ली मेट्रो में सफर करना पसंद है और 286 मेट्रो स्टेशन को कवर करने का रिकॉर्ड बनाया है. शशांक मानू ने अप्रैल महीने ये काम किया.
कैसे पूरी की Journey
शशांक मानू की जर्नी की बात करें तो ये उन्होंने सुबह 5 बजे से ब्लू लाइन (Blue Line) मेट्रो से अपना सफर पूरा किया और रात 8.30 बजे दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर मौजूद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर अपनी जर्नी को पूरा किया.
बता दें कि शशांक मानू ने 348 किलोमीटर की यात्रा को टूरिस्ट कार्ड के जरिए पूरा किया. शशांक मानू ने सुबह 5 बजे टूरिस्ट कार्ड को बनाया और रात को 8.30 बजे तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन को कवर किया.
प्रफुल सिंह को दिया गया था अवॉर्ड
बता दें कि साल 2021 में शशांक मानू ने 70 देशों में घूमने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि एक कंफ्यूजन की वजह से ये अवॉर्ड प्रफुल सिंह के नाम पर दर्ज हुआ, जो कि दिल्ली मेट्रो के रेवेन्यू इंस्पेक्टर हैं. हालांकि उन्होंने अप्रैल 2023 तक अपना अवॉर्ड नहीं लिया था. प्रफुल सिंह ने भी दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन को 16 घंटे 2 मिनट में पूरा कवर कर लिया था.
इसके अलावा शशांक मानू ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शशांक मानू ने अलग-अलग धर्मों के 76 पूज्य स्थलों को विजिट किया और वो भी 3 दिन में. बता दें कि इससे पहले 1 महीने में मोस्ट वर्शिप प्लेसेस घूमने का रिकॉर्ड बन चुका था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें