Serena Williams Retirement: सेरेना विलियम्स ने लिया संन्यास, 16 की उम्र में जीता था पहला ग्रैंडस्लैम
Serena Williams Retirement: टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेरेना का सफर खत्म हो गया है.
Serena Williams Retirement: टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेरेना का सफर खत्म हो गया है. US ओपन के तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई की आयला टोमीयानवीच से हारने के बाद टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की. टोमेन विच ने उन्हें 7-5, 6-7, 6-1 से हराया. इस हार के बाद सेरेना टेनिस कोर्ट से विदाई ली. स्पीच के दौरान वे भावुक हो गईं और रोते हुए बोलीं- 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीसन वहां नहीं होती.'
1995 में खेला था पहला मैच
सेरेना का जन्म मिशिगन में हुआ था. सेरेना की मां ओरेसीन प्राइस और पिता रिचर्ड विलियम्स ने ही उन्हें ट्रेनिंग दी. उनके पिता चाहते थे कि कम से कम एक बेटी टेनिस स्टार बने. उनके पिता ने ही उन्हें ट्रेनिंग दी. उन्होंने ग्रैंड स्लैम स्तर पर अपना पहला मैच 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था. उन्होंने तब छठी वरीयता प्राप्त इरिना स्पिरलिया को 6-7 (5), 6-3, 6-1 से हराया था, लेकिन अगले दौर में वह अपनी बड़ी बहन वीनस से हार गई थी. सेरेना ने 17 साल की उम्र में मार्टिना हिंगिस को 11 सितंबर, 1999 को यूएस ओपन के फाइनल में 6-3, 7-6 (4) से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
22 की उम्र में चारों बड़े खिताब जीते
सेरेना ने 22 साल की उम्र तक टेनिस के चारों मेजर टूर्नामेंट जीत लिए थे. इस दौर में उनकी बहन वीनस विलियम्स उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बन गई थीं. यूएस ओपन 2001 में फाइनल में उनके सामने उनकी बहन वीनस थी जिनसे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2002 के फ्रेंच ओपन में सेरेना ने अपनी बहन को हराकर दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता था. सेरेना ने इसके बाद विंबलडन 2002 में फिर से अपनी बड़ी बहन वीनस को हराकर खिताब जीता था.
सेरेना के नाम दो गोल्डन स्लैम
सेरेना के नाम 2 गोल्डन स्लैम हैं. सेरेना ने 2012 में पहली बार ऐसा किया था.वे गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं, बाद में बहन वीनस के साथ मिलकर डबल्स में भी फिर से गोल्डन स्लैम अपने नाम किया था.
अधूरा रह गया कैलेंडर स्लैम जीतने का सपना
सेरेना ने 2015 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में खिताब जीते लेकिन इस साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में रोबर्टा विंसी से हारने के कारण उनका एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतकर ‘कैलेंडर स्लैम’ पूरा करने का सपना अधूरा रह गया. इस अमेरिकी खिलाड़ी ने 2016 में विंबलडन चैंपियन बनकर स्टैफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी की थी. इसके बाद उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर ग्राफ को पीछे छोड़ा था. अब सेरेना का लक्ष्य मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करना था, लेकिन वह यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई.
02:46 PM IST