World No Tobacco Day 2023:‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ ( World No Tobacco Day) पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के एक  समुद्र तट पर सैंड आर्ट बनाई है. इस आर्ट में सुदर्शन ने कई सिगरेट बनाए हैं और उसके ऊपर मनुष्य के चेहरे बने दिख रहे हैं. भारत के सबसे प्रसिद्ध रेत कलाकार (Sand Artist) ने इस अवसर पर एक सैंड आर्ट बनाकर लोगों को तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया है.

World No Tobacco Day 2023: विश्व तंबाकू निषेध दिवस World No Tobacco Day 2023: हर साल 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ ( World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है कि वे तंबाकू न पीएं. इसके साथ ही कई जगहों पर इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. ताकि लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके. World No Tobacco Day 2023: जानें क्या है इस साल की थीम हर साल इस दिन एक अलग थीम पर निर्धारित कर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल यानी 2023 का थीम है- We need food, not tobacco, जिसका अर्थ है ‘हमें भोजन की जरूरत है ना कि तंबाकू की’. भारत के सबसे प्रसिद्ध रेत कलाकार (Sand Artist) ने इस अवसर पर एक सैंड आर्ट बनाकर लोगों को तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया है. World No Tobacco Day 2023: कौन है सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक सुदर्शन पटनायक ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत में कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते हैं. यह पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित हैं. सुदर्शन महत्वपूर्ण संदेश देते हैं, महत्वपूर्ण उत्सव दिखाते हैं, और कभी-कभी महत्वपूर्ण लोगों और घटनाओं को अपनी मूर्तियों के माध्यम से दिखाते हैं.