दिसंबर में सिर्फ एक दिन की छुट्टी लें और बनाएं 4 दिनों की ट्रिप का प्लान, इन डेस्टिनेशंस को कर सकते हैं एक्सप्लोर
साल के आखिरी महीने दिसंबर में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है जिसमें आप सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर भी 4 दिनों की ट्रिप को प्लान कर सकते हैं.
साल का आखिरी महीना दिसंबर अब दस्तक दे रहा है. घूमने के लिहाज से इस महीने को काफी अच्छा माना जाता है. इसकी पहली वजह है कि इस महीने में मौसम काफी सुहावना होता है और दूसरा कारण है कि साल का आखिरी महीना होने के कारण तमाम नौकरीपेशा अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल करके इस महीने में फैमिली ट्रिप एन्जॉय करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत छुट्टियां नहीं बची हैं, ऐसे लोग दिसंबर में पड़ने वाले साल के आखिरी लॉन्ग वीकेंड के दौरान सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर दिसंबर में कहीं भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
कब पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड
- 23 दिसंबर- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 24 दिसंबर- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 25 दिसंबर- (सोमवार-क्रिसमस डे की छुट्टी)
इन तीन दिनों की छुट्टी के बीच या तो आप 22 दिसंबर शुक्रवार को छुट्टी ले सकते हैं या फिर 26 दिसंबर को छुट्टी ले सकते हैं या फिर दोनों दिनों की भी ले सकते हैं और फैमिली के साथ 4-5 दिनों की अच्छी खासी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
इन डेस्टिनेशंस को कर सकते हैं एक्सप्लोर
औली
उत्तराखंड में स्थित औली एक पॉप्युलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसे भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में यहां पर खूब बर्फबारी होती हैं. चारों तरफ बर्फ की चादर बिछने के बाद यहां की सुंदरता दस गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा लगता है कि मानो यहां रुई की चादर बिछा दिया गया हो. यहां आप कई तरह की एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं.
कोवलम
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम को खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. यहां का साफ समुद्र तट, सुनहरी रेत, विचित्र आकार वाले बीच और लाइटहाउस कोवलम को दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.
डॉकी
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 85 किलोमीटर दूर भारत-बाग्लादेश सीमा के पास एक कस्बा है डॉकी. सबसे साफ नदी उमनगोट जिसकी तस्वीरें आपने सोशल मीडिया पर भी खूब देखी होंगी, ये यहीं पर है. नवंबर से अप्रैल तक का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं और एकदम शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको एक बार डॉकी जरूर जाना चाहिए.
जैसलमेर
समुद्र और पहाड़ों पर घूमकर हो गए हैं बोर तो राजस्थान के जैसलमेर जा सकते हैं. इस जगह को भी काफी खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. इस शहर को सोने के शहर के तौर पर भी जाना जाता है. यहां जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं.