Russia Moon Mission Luna 25: 47 साल बाद रूस ने लॉन्च किया मून मिशन, ISRO ने दी बधाई!
1976 के बाद अब रूस ने अपना यान चांद पर भेजा है. इस मौके पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस को सफल लॉन्चिंग को लेकर बधाई दी है.
चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च के बाद आज रूस ने भी 47 साल बाद अपना मून मिशन (Russia Moon Mission) लूना 25 को लॉन्च कर दिया है. 1976 के बाद अब रूस ने अपना यान चांद पर भेजा है. इस मौके पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस (ROSCOSMOS) को सफल लॉन्चिंग को लेकर बधाई दी है. इसरो ने ट्वीट करके लिखा है ' लूना-25 के सफल प्रक्षेपण पर रोस्कोस्मोस को बधाई! हमारी अंतरिक्ष यात्राओं में एक और मीटिंग पॉइंट होना अद्भुत है. हम कामना करते हैं कि चंद्रयान-3 और लूना-25 मिशन, दोनों अपने निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करें.
रूस ने आखिरी मिशन 1976 में किया था लॉन्च
2 जनवरी, 1959 को सोवियत संघ (रूस) ने लूना-1 अंतरिक्षयान भेजा था. यहीं से मून मिशन की शुरुआत मानी जाती है. ये चंद्रमा के पास पहुंचने वाला पहला अंतरिक्ष विमान था. लेकिन इस मिशन में रूस को खास कामयाबी नहीं मिल सकी. बड़ी सफलता दूसरी बार लूना 2 मिशन में मिली. इसने चांद की सतह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दीं, जिससे पता चला कि वहां कोई चुंबकीय क्षेत्र नहीं है. तब से अब तक रूस 24 लूना मिशन लॉन्च कर चुका है. रूस ने आखिरी मून मिशन लूना 24 को 1976 में लॉन्च किया था.
चंद्रयान से पहले चांद पर उतर सकता है लूना
रूस का 25वां मून मिशन लूना-25 अब चांद की ओर निकल चुका है. ये 5 दिन तक चांद की तरफ बढ़ता रहेगा. इसके बाद यह उसकी ऑर्बिट में 7-10 दिन चक्कर लगाएगा. माना जा रहा है कि ये 21 से 22 अगस्त के बीच चांद की सतह पर लैंडिंग कर सकता है. जबकि भारत के चंद्रयान की 23 अगस्त की शाम को लैंडिंग करने की उम्मीद जताई जा रही है. लूना-25 चांद की मिट्टी के नमूने लेने और उनका एनालिसिस करने का काम करेगा.
साउथ पोल पर लैंडिंग
लूना-25 को सोयुज 2.1बी रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया. लूना-25 भी चांद में साउथ पोल पर लैंडिंग करेगा. चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने का ये पहला मौका होगा. इससे पहले जो भी चंद्र मिशन किए गए हैं, वे सभी चांद के इक्वेटर पर पहुंचे हैं. रूस का ये मिशन चंद्रमा की आंतरिक संरचना पर रिसर्च करने और पानी व अन्य चीजों की खोज करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें