Republic Day 2024 Parade Live Tickets: हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 26 जनवरी, 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू हुआ था. इस दिन राजधानी नई दिल्ली में विजय चौक से शुरू होकर राजपथ से होते हुए नेशनल स्टेडियम तक परेड की जाती है, जिसे देखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से टिकट खरीदी जा सकती है. ये परेड सुबह के 09:30 से 10:00 बजे के बीच में शुरू होगी. 

Republic Day 2024 Live Parade Tickets: ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक

  • STEP 1: रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाएं.
  • STEP 2: लॉग इन करें या एक नया अकाउंट बनाएं.
  • STEP 3: जरूरी क्रेडेंशियल जैसे नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, आदि भरें.
  • STEP 4: वन टाइम पासवर्ड (OTP) वेरिफाई करें.
  • STEP 5: ड्रॉप-डाउन मेनू से ईवेंट चुनें. (FDR गणतंत्र दिवस परेड, गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट).
  • STEP 6: फोटो आईडी के साथ सारी जानकारी भरें.
  • STEP 7: टिकट पेमेंट करने के लिए विकल्प चुनें और भुगतान करें.

ऑफलाइन करें Republic Day 2024 Live Parade टिकट बुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस 2024 परेड की टिकट ऑफलाइन खरीदने के लिए दिल्ली में कई टिकट काउंटर बनाएं गए हैं. टिकट 10-25 जनवरी तक खरीदी जा सकती है. इन काउंटरों पर टिकट सीमित संख्या में हैं. परेड टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार दी जा रही है. ऑफलाइन टिकट लेने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें.  

  • STEP 1: अधिकृत ऑफलाइन टिकट काउंटर पर जाएं.
  • STEP 2: आपको ID प्रूफ के साथ एक फॉर्म भरना होगा.
  • STEP 3: FDR गणतंत्र दिवस परेड, गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट आदि में से एक चुनें.
  • STEP 4: यहां आपको ID प्रूफ की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.
  • STEP 5: अंत में पेमेंट करें.

Republic Day 2024 Parade Live Telecast

अगर आप परेड देखना चाहते हैं पर टिकट नहीं मिला पाया है तो भी आप परेड देख सकते हैं. दरअसल, दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही दूरदर्शन टीवी चैनल पर भी परेड का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस परेड के बाद, 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह भी देखने को मिलेगा. दरअसल, ये चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का लास्ट प्रोग्राम होता है. बता दें कि 28 जनवरी की दोपहर तक ऑफलाइन टिकट काउंटरों पर इसकी लेने के लिए आपको 50-20 रुपये का भुगतान करना होगा.

Republic Day 2024 Parade Live: इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आप परेड देखने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप सुबह 9 बजे तक अपनी सीट ले लें. सुनिश्चित करें कि बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने का सामान, रेडियो, पेजर, टेप रिकॉर्डर, कैमरा, दूरबीन, डिजिटल डायरी, पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, हेडफोन, आई-पैड, लैपटॉप, वायरलेस संचार गैजेट आदि, अपने साथ ना रखें.