Republic Day 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, Google ने भी बनाया डूडल
75th Republic Day: 26 जनवरी के दिन देश का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है, वहीं गूगल ने भी गणतंत्र दिवस का खास डूडल तैयार किया है.
भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर खास कार्यक्रम होगा जो करीब 90 मिनट का है. इस बार ये समारोह कई मायनों में खास माना जा रहा है. परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से होगी. परेड महिला केंद्रित होगी, जिसकी शुरुआत 100 महिला कलाकार भारतीय वाद्ययंत्रोंं के साथ करेंगी.
बता दें 26 जनवरी के दिन देश का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है, वहीं गूगल ने भी गणतंत्र दिवस का खास डूडल (75th Republic Day Doodle) तैयार किया है.
जानिए पीएम ने क्या लिखा
पीएम नरेंद्र मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!' इसके अलावा पीएम ने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों को भी बधाई दी है. पीएम ने लिखा 'उन सभी को बधाई जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को महत्व देता है. ये लोग आगे भी इसी तरह अपने असाधारण कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहें.'
गूगल ने बनाया खास डूडल
गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल की ओर से भी खास डूडल बनाया गया है. गूगल ने डूडल में गणतंत्र दिवस परेड को चित्रित किया है. इस डूडल में तीन अलग-अलग स्क्रीन्स पर परेड को दिखाया गया है जिसमें एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन से लेकर एक रंगीन टीवी और मोबाइल फोन तक शामिल किया गया है.
90 मिनट चलेगी परेड
बता दें कि भारत में गणतंत्र दिवस की परेड खास आकर्षण होती है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और लगभग 90 मिनट तक चलेगी. गणतंत्र दिवस समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचने के साथ शुरू होगा, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Chief Guest French President Emmanuel Macron) मुख्य अतिथि हैं.