RBI Assistant Exam 2023 Registration: केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने RBI Assistant 2023 Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार 450 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं, इच्छुक अभ्यर्थी RBI की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए देशभर में Pre और Mains प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी, जिसके बाद एक लैंग्वेज प्रोफिसिएंशी टेस्ट होगा.

क्या होगी पात्रता? (RBI Assistant Exam 2023 Eligibility)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपनी पात्रता चेक करनी होगी. अगर आपने अप्लाई किया है, लेकिन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठते हैं तो आपका आवेदन कैंसल कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्लाई कर रहे कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50 पर्सेंट के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. एससी, एसटी और PWD कैंडिडेट्स पर अंकों की शर्त नहीं लागू होगी, लेकिन ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का भारत का नागरिक होना जरूरी है. कैंडिडेट्स की उम्र 1 सितंबर को कम से कम 20 साल पूरी हो चुकी होनी चाहिए, लेकिन 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी में उम्र पर छूट मिलेगी.

क्या हैं अहम तारीखें? (RBI Assistant 2023- Important Dates )

RBI Assistant 2023- Important Dates 
Activity Date
RBI Assistant Notification 2023 13th September 2023
RBI Assistant Apply Online Start Date 13th September 2023
Online Application Form Last Date 4th October 2023
last Date to Pay Fees 04th October 2023
Download RBI Assistant Prelims Admit Card October 2023
RBI Assistant Preliminary Exam Date  21st and 23rd October 2023
RBI Assistant Mains Exam Date  2nd December 2023

RBI Assistant Exam Date 2023 के लिए Prelims और Mains में एग्जाम होगा. ये परीक्षा देशभर में अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग शिफ्ट में होगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रीलिम्स एग्जाम 21 और 23 अक्टूबर को होगी, वहीं, मेन्स 2 दिसंबर, 2023 को होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें