Ranveer Singh: एक मैग्जीन के लिए किए गए अपने हालिया फोटोशूट को लेकर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह बुरी तरह फंस गए हैं. हांलाकि अभिनेता को मंगलवार को एक बड़े काम की सलाह मिली है और यह सलाह इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि यह उद्योग जगत के एक बहुत ही बड़े दिग्गज से अभिनेता को मिली है. IAA Awards 2022 के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने रणवीर सिंह को कहा कि टाइम मैनेजमेंट को लेकर एक बहुत जरूरी सलाह दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को IAA Awards 2022 में 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला. इसी समारोह में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को बिजनेस लीडर ऑफ दी ईयर का अवार्ड भी दिया गया. इस दौरान उद्योगपति और अभिनेता एक दूसरे के आमने सामने आ गए. रणवीर ने इस मौके को न गवांते हुए चंद्रशेखरन से कई सारे सवाल पूछ लिया.

 

टाइम मैनेजमेंट पर मांगी सलाह

रणवीर ने चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) से कहा कि उन्हें टाइम मैनेजमेंट पर सलाह की जरूरत है. जिस पर टाटा संस के चेयरमैन ने अनोखे अंदाज में कहा - 'टेंशन नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का'. 

रणवीर के एनर्जी की तारीफ

अपनी फुल ऑन एनर्जी मोड में रहने के लिए मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफ खुद चंद्रशेखरन ने भी की. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास रणवीर की एनर्जी का 10 फीसदी भी होता तो उनका जीवन बिल्कुल अलग होता.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रणवीर सिंह ने बने ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर

IAA Awards 2022 में 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिलने के बाद अभिनेता Ranveer Singh ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा, "एक विज्ञापन एजेंसी में एक कॉपीराइटर के रूप में अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू करने से लेकर अब प्रतिष्ठित 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित होने तक - जीवन का चक्र पूरा हो गया है! इस सम्मान के लिए इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) को धन्यवाद, बेहद आभारी!"