Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त, नोट कर टाइमिंग, यहां जानें कार्यक्रम की डिटेल
Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी.
Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. आज दोपहर 12.29 बजे होने प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी. अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगी. यह शुभ मुहूर्त सिर्फ़ 84 सेकंड का है. इस कार्यक्रम के लिए काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने समय निकाला है.
यहां देख सकते हैं LIVE
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़ (DD News) और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेल्कास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4k तकनीक में किया जाएगा. कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा. दिल्ली में 22 जनवरी को स्कूल में होगी आधी दिन की छुट्टी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी रहेगी. एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है. शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शाम की शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में 22 जनवरी को कक्षाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और सामान्य समय के अनुसार समाप्त होंगी, लेकिन शाम 5.30 बजे से ज्यादा नहीं होगी. सोमवार को नहीं होगी यूपी में बिजली कटौती अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया गया है.उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया कि सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे कटौती मुक्त विद्युत प्राप्त होगी. अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संदर्भ में पूरी तरह सावधानी बरतें और सबको बिना रुके बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए.