Ram Lalla Pran Pratishtha Youtube Live Streaming: अब से बस कुछ ही देर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. नेता, मंत्री सहित कई बॉलीवुड सितारे इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं. अगर आप इस कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या नहीं पहुंच पाएं हैं, तो आप 22 जनवरी को दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देख पाएंगे. बीजेपी ने इस कार्यक्रम को लेकर एक यूट्यूब चैनल लिंक शेयर किया है. आप इस चैनल पर जाकर लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख सकते हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से भी एक लिंक जारी किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहा Youtube link-https://www.youtube.com/watch?v=n54--7d0b7k

श्री रामलला सरकार के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर से सीधा प्रसारण

LIVE Webcast of Prana Pratishtha Mahotsav of Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir complex. https://t.co/YL3bPjrwcX

कई महान हस्ती कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, सोनू निगम, कंगना रनौत उन वीआईपी मेहमानों में शामिल हैं जो समारोह देखने पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल पर उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव, कवि कुमार विश्वास भी नजर आए. हेलीकॉप्टरों ने मेहमानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.