Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इस मौके पर देशभर के कई बॉलीवुड सितारे सहित कई क्रिकेटर्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंच चुके हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए. इसके अवाला रवींद्र जडेजा और अनिल कुंबले के भी अयोध्या पहुंचने की खबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, "यह अद्भुत अवसर है... मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं... यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे... अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे..."

अयेध्या पहुंची पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने कहा, "मुझे लगता है कि जब कोई किसी धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे क्या महसूस होता है... हम सभी बहुत लंबे समय से यही चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है. यह एक उत्सव है." और हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं"

 

कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.

कितना बड़ा है राम मंदिर?

राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है. ये मंदिर 3 मंजिल का होगा. मंदिर का परिसर कुल 57 एकड़ का है, जिसमें से 10 एकड़ में मंदिर बनाया गया है. मंदिर की लंबाई 360 फीट, चौड़ाई 235 फीट, ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर में 5 मंडप, 318 खंभे हैं. एक खंभा 14.6 फीट का है. मंदिर का काम करीब 55% तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम साल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर यानी गर्भग्रह तैयार हो चुका है. पहली मंजिल भी 80% बन चुकी है.