प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम अब बेहद नजदीक है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी, जिसके लिए अनुष्‍ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया है. इस कड़ी में श्रीराम की गर्भगृह में स्थापित होने वाली 200 किलो वजन वाली नई मूर्ति को 17 जनवरी जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया. मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. इस मामले में श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम लला की इस प्रतिमा को पहले मंदिर परिसर भ्रमण कराने की योजना थी, लेकिन मूर्ति के वजन को देखते हुए ये संभव न हो सका, ऐसे में इस प्रतिमा की जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति को परिसर में घुमाया गया. इससे पहले गर्भग्रह में विशेष पूजा की गई, फिर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसके बाद मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की.

बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले अयोध्‍या में अनुष्‍ठान किए जा रहे हैं. राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.

बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम में तमाम वीआईपी मेहमान अयोध्‍या में मौजूद होंगे. इसके लिए देशभर के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं 55 देशों के करीब 100 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास समेत कई सितारों को भी निमंत्रण भेजा गया है.