राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर किन राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी, किन राज्यों में आधे दिन होगा काम, एक क्लिक में जानिए डीटेल
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल काउंटडाउन शुरू हो गया है. 22 जनवरी को कई राज्य सरकारों ने पूरे दिन तो कुछ ने आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. यहां जानिए किस राज्य में क्या है आदेश.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आखिरी काउंटडउन शुरू हो गया है. 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर के गर्भ गृह में विधि विधान के साथ स्थापित हो जाएंगे. इस मौके पर कई राज्य सरकारों ने जहां सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है. वहीं, कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा कई राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की है. साथ ही मीट की दुकानें बंद करने का भी आदेश दिया है.
Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली, मध्य प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी, उत्तर प्रदेश में होगी पूरे दिन की छुट्टी
दिल्ली सरकार के कार्यालय अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में पूरे दिन सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. मध्य प्रदेश में स्कूल, कॉलेज में छुट्टी होगी. सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे . इसके अलावा शराब और भांग की दुकानें भी बंद रहेगी. हरियाणा में स्कूल बंद रहेंगे और शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
Ayodhya Ram Mandir: ओडिशा, उत्तराखंड और राजस्थान में होगी आधे दिन की छुट्टी, महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी
ओडिशा में सभी सराकारी ऑफिस और रेवेन्यू और मजिस्ट्रेट कोर्ट आधे दिन यानी दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. गुजरात में सरकारी ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे. असम में सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. उत्तराखंड में सरकारी ऑफिस में आधे दिन की छुट्टी होगी. राजस्थान में सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी होगी और ड्राई डे रहेगा.
Ayodhya Ram Mandir: शेयर बाजार रहेगा बंद, AIIMS OPD ढाई बजे तक रहेगा बंद
22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा मुद्रा बाजार भी सोमवार को बंद रहेंगे. बैंकों ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की थी. दिल्ली AIIMS का OPD भी दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर-शांतिनिकेतन में प्रतिष्ठित विश्वभारती विश्वविद्यालय ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.