Ram Mandir Ayodhya Security:  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 10 दिन से भी कम समय रह गया है. इससे पहले अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 22 जनवरी को देश और दुनिया से आ रहे श्रद्धालु और कई वीआईपी के आगमन से पहले अयोध्या को अभेद्य किले में बदल दिया गया है. सुरक्षा के लिए ड्रोन से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा. साथ ही 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से पूरे अयोध्या की निगरानी की जाएगी. जानिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा व्यवस्था का पूरा हाल. 

Ram Mandir Ayodhya Security: 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ऐसे काम करेगी एंटी ड्रोन तकनीक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप्र के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पीटीआई को बताया कि अयोध्या जिले में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.  इसके अलावा  एक एंटी-ड्रोन प्रणाली स्थापित की जा रही है, जो आसपास उड़ने वाले किसी भी अनधिकृत ड्रोन का पता लगाना है, जो तुरंत इसके टेक-ऑफ और गंतव्य बिंदु को बताएगा.इसकी खासियत यह है कि यह किसी भी ड्रोन को आसानी से अपने नियंत्रण में ले सकता है, जिससे इसका रिमोट रखने वाले व्यक्ति का इस पर कोई नियंत्रण नहीं रह जाएगा. 

Ram Mandir Ayodhya Security: AI तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल, पायलट प्रोजेक्ट होगा शुरू

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल होगा.  इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि अयोध्या के लिए एआई निगरानी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने की संभावना है. कुछ समय बाद, अगर संभव हुआ तो इसे सुरक्षा और निगरानी अभ्यास का एक अभिन्न अंग बनाया जा सकता है. इसके अलावा हर एक व्यक्ति और राम मंदिर के आसपास टैक्सी ड्राइवर, ई रिक्शा चालकों से लेकर होटल कर्मियों तक का सत्यापन होगा. 

Ram Mandir Ayodhya Security: NSG, अर्धसैनिक बल, 10 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस आयोजन में अर्धसैनिक बल और पीएसी की 26 कंपनियों के साथ-साथ लगभग 8,000 नागरिक पुलिसकर्मियों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा यूपी एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स टीमें और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड जैसी केंद्रीय एजेंसियां भी इस बीच तैनात की जाएंगी. इसके अलावा 17 या 18 जनवरी से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जिसके लिए समय-समय पर यातयात परामर्श किया जायेगा.