Rakshabandhan 2023 wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक दूसरे को भेजे खास संदेश, एक दूसरे के लिए जताएं प्यार
Rakshabandhan 2023 wishes: रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे को खास संदेश भेजकर एक दूसरे के लिए प्यार जता सकते हैं.
Raksha Bandhan 2023 wishes: सनातन धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे को खास संदेश भेजकर एक दूसरे के लिए प्यार जता सकते हैं. अगर आप भी अपने भाई से दूर रहती हैं तो इस खास मैसेज भेजकर प्यार जताएं. तो चलिए जानते हैं खास रक्षाबंधन बधाइयां..
कब मनाया जा रहा रक्षाबंधन इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 31 अगस्त सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक मनाया जा रहा है. बहना लेकर आती है ये प्रीत प्रेम धागा देती है अपने भाई को लंबी आयु का आशीर्वाद “Happy Raksha Bandhan” मेरे भाई को मिले जग की सारी खुशियां फले फूले मेरे भाई का करियर उसके दरवाजे पर खुशियां दे दस्तक बस यहीं रह से इस बार है कामना “Happy Raksha Bandhan” इस रक्षाबंधन आपका जीवन हो रोशन खिल उठे आपके भाई का जीवन Happy Raksha Bandhan बांध कर रक्षासूत्र बहने करती है लंबी आयु की कामना फले फुले प्यार अपार, खुशियां मिले लगातार Happy Raksha Bandhan इस रक्षाबंधन बस यही दुआ है रब से पूरे दुनिया की खुशियां मिले मेरे भाई को दिल से Happy Raksha Bandhan मंगलदायी हो यह रक्षा बंधन छाये आपके आगन में खुशियां सुख समृद्धि का मिले उपहार Happy Raksha Bandhan आकाश में तारों जितनी खुशियां मिले दूख रहे आपसे कोसों दूर Happy Raksha Bandhan जाते जाते सावन का यह मौसम भर दे आपके जीवन में खुशियों का मौसम Happy Raksha Bandhan राखी का यह त्यौहार लाये आपके जीवन में खुशियों की बहार Happy Raksha Bandhan सूरज की तरह चमकते रहो फूलों की तरह महकते रहो यही दुआ इस बार दिल से आप जहां रहो बस खुश रहो Happy Raksha Bandhan 2023