Raju Srivastava Death: मरीज ही नहीं डॉक्टर की भी आखिरी उम्मीद होता है वेंटिलेटर, आखिर क्या और कैसे काम करती है ये मशीन
Raju Srivastava Passes away: दिल का दौरान पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव सांसें नहीं ले पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन ये वेंटिलेटर होता क्या है और ये क्या काम करता है?
Raju Srivastava Passes away What is Ventilator and how does it works: देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को 58 साल की उम्र में निधन हो गया. बताते चलें कि पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे. रनिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए हरसंभव कोशिशें की लेकिन 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे राजू श्रीवास्तव की सांसें थम गईं. दिल का दौरान पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव सांसें नहीं ले पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन ये वेंटिलेटर होता क्या है और ये क्या काम करता है, आज हम यहां आपको वेंटिलेटर के बारे में बताएंगे.
वेंटिलेटर का नाम सुनते ही डर जाते हैं लोग
भारत में वेंटिलेटर को लेकर कई तरह के भ्रम देखने और सुनने के लिए मिलते हैं. एक सामान्य भारतीय के मन में वेंटिलेटर को लेकर ये डर और घबराहट काफी आम है कि इस पर जाने वाले व्यक्ति का बचना काफी मुश्किल होता है. राजू श्रीवास्तव भी जब वेंटिलेटर पर रखे गए थे तब लोगों के बीच इस तरह की चर्चाएं काफी ज्यादा हो रही थीं कि उनका बचना काफी मुश्किल है. लेकिन वेंटिलेटर को लेकर जैसा हम सोचते हैं वैसा बिल्कुल नहीं है.
क्या है वेंटिलेटर
वेंटिलेटर एक मेडिकल टेक्नोलॉजी है जो मरीज को कृत्रिम सांसें मुहैया कराता है. दरअसल, जिस मरीज का शरीर सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता है, उस मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जाता है. वेंटिलेटर को ब्रीदिंग मशीन, रेस्पिरेटर और मकेनिकल वेंटिलेशन के नाम से भी जाना जाता है.
क्या और कैसे काम करता है वेंटिलेटर
वेंटिलेटर एक अस्वस्थ व्यक्ति के फेफड़ों में ऑक्सीजन भेजता है और उसकी शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता है. जो मरीज सामान्य रूप से सांस लेने में सक्षम नहीं होते हैं, ये मशीन उन्हें कृत्रिम सांसें मुहैया कराता है जिससे वह जीवित रहे. सीधे शब्दों में कहा जाए तो वेंटिलेटर एक ऐसी मशीन है जो एक अस्वस्थ व्यक्ति के लिए फेफड़ों का काम करता है.