रुला गया हंसाने वाला; जाते-जाते भी छोड़ गया आखिरी मुस्कान, देखिए Raju Srivastav का आखिरी पोस्ट
Raju Srivastav Passes Away: 'गजोधर भैया' के नाम से राजू श्रीवास्तव को लोगों ने जाना और इस कदर अपने दिल में वसा लिया कि भूल ही नहीं पाए. यहां जानिए इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट.
Raju Srivastav Passes Away: दुनिया को हंसाने वाले और कॉमेडी का एक नया परचम लहराने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू श्रीवास्तव ऐसे ही कॉमेडी किंग नहीं बने, उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. 'गजोधर भैया' के नाम से राजू श्रीवास्तव को लोगों ने जाना और इस कदर अपने दिल में वसा लिया कि भूल ही नहीं पाए. राजू श्रीवास्तव ऐसे शख्स थे, जिन्होंने आम जनता को खूब हंसाया और अपनी एक फैन फॉलोइंग भी बनाई. राजू श्रीवास्तव का आखिरी पोस्ट भी आपके दिल को छू जाएगा.
9 अगस्त को किया था आखिरी पोस्ट
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में राजू श्रीवास्तव ने कोरोना और कोरोना ट्यून (Corona Tune) को लेकर अपडेट दिया है. हालांकि अपडेट देने का तरीका एकदम अलग था.
साझा किया था एक सुंदर वीडियो
इंस्टाग्राम की पोस्ट पर राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्होंने पोस्ट लिखा कि कोरोना कॉलर ट्यून- याद है ना. इस पोस्ट के साथ राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड की गई लेकिन क्या होता है, अगर इस कॉलर ट्यून को शशि कपूर रिकॉर्ड करते हैं या क्या होता है अगर विनोद खन्ना की आवाज में ये कोरोना कॉलर ट्यून रिकॉर्ड की जाती.
उन्होंने अपनी वीडियो में इन दोनों अभिनेताओं की मिमिकरी करते हुए दिखाया और फैन्स को सुनाया कि अगर शशि कपूर और विनोद खन्ना अपनी आवाज में इस कॉलर ट्यून को रिकॉर्ड करते तो ये कैसा लगता.
इन लोगों ने जताया शोक
राजू श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद बॉलीवुड और देश के कोने-कोने से लोगों के रिएक्शन इस पर आ रहे हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस खबर पर दुख जताया है. इसके अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी शोक जताया है.