Rajasthan Polling Percentage: राजस्थान में शनिवार को 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है.  शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो शाम छह बजे तक 68.24 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. अधिकारियों का मानना है कि कुल मिलाकर यह आंकड़ा 69 प्रतिशत से अधिक रहेगा. गौरतलब है कि साल 2018 विधानसभा में कुल 74.06 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि, अभी आखिरी आंकड़े आना बाकी है. 

Rajasthan Polling Percentage: 69 फीसदी से अधिक होगा मतदान, जल्द ही सामने आएगा मतदान फीसदी का आखिरी आंकड़ा  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. उनका कहना था कि हालांकि अनेक जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े थे जिनके द्वारा वोट डाले जाने के बाद ही मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा. उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि इसमें अगर डाक मत पत्रों का प्रतिशत मिला लिया जाए तो मतदान प्रतिशत 69 प्रतिशत से अधिक हो जाता है.'

Rajasthan Polling Percentage: जैसलमेर जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान जैसलमेर जिले में हुआ. हनुमानगढ़ और धौलपुर जिले दूसरे नंबर पर रहे. गुप्ता ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर झड़प की घटनाएं हुई हैं वहां पुनर्मतदान के बारे में फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कहीं भी मतदान प्रक्रिया रुकने की सूचना नहीं है. कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

Rajasthan Polling Percentage: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दौरान जहां एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, वहीं कुछ हिस्सों में विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू निर्वाचन क्षेत्र के चारवली गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. राज्य में कुल 200 सीट हैं लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.