Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Second List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में कुल 83 उम्मीदवारों के नाम हैं. दूसरी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को झालरपाटन से टिकट दिया गया है. वहीं, किसी भी सांसद को दूसरी सूची में टिकट नहीं दिया गया है. हाल ही में शामिल हुई ज्योति मिर्धा नागौर से चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि पहली सूची में बीजेपी ने में कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा ने पू्र्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अपने सात सांसदों को मैदान में उतरा था.

Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Second List: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की बदली सीट, तारानगर से लड़ेंगे चुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंध्या साल 2003 में पहली बार झालरपाटन से विधायक बनी थीं. इसके बाद से वह लगातार पिछले 20 साल से इस सीट से चुनाव जीतते हुए आ रही हैं. वसुंधरा राजे के अलावा दूसरी सूची में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदली गई हैं. उन्हें तारानगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. राजेंद्र राठौड़ फिलहाल चुरू से विधायक हैं. इससे पहले वह साल 2008 से 2013 तक तारानगर सीट से विधायक रह चुके हैं. वहीं, राजसमंद से दीप्ती महेश्वरी, धरियावद से कन्हैया लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी, बीकानेर पश्चिम से जेठानन्द व्यास, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, फुलेरा से निर्मल कुमावत को उम्मीदवार बनाया गया है.

 

Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Second List: चुरू से हरलाल सहारण लड़ेंगे चुनाव

दूसरी लिस्ट में रायसिंहनगर से बलवीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ (अजा) से संतोष बावरी, सांगरिया सेअ गुरदीप सिंह शहपीणी को टिकट दिया गया है. पीलीबंगा (अजा) से धर्मेन्द्र मोची,  नोहर से अभिषेक मटोरिया को टिकट मिला है. बिकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, लूणकरणसर से सुमित गोदरा, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई  को टिकट दिया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट चुरू से हरलाल सहारण, रतनगढ़ से अमिनेश महर्षि, धोद से गोवर्धन वर्मा को टिकट मिला है. नीम का थाना से प्रेम सिंह बाजौर को टिकट मिला है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं. सभी 200 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में मतदान 23 नवंबर को होगा. इसी दिन मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव के मतदान होंगे. राजस्थान के अलावा  मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी. साल 2018 विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में कांग्रेंस को 100 सीटें और बीजेपी को 73 सीटें मिली थी.