Rahul Gandhi: कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की सरकार बन गई. सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार डिप्टी CM  की शपथ ली. इसके साथ ही 8 विधायक ने भी शपथ लिया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोपहर 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शपथ ग्रहण के बाद मंच पर आए राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि अगले दो घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. कांग्रेस ने जो पांच चुनावी वादे किए हैं, उन्हें लेकर कानून बनाया जाएगा. मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते. हम जो कहते हैं, वह करते हैं.

4 बजे होनी है पहली बैठक कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक होगी. यह बैठक 4 बजे रखा गया है. इसमें CM डिप्टी CM के साथ 8 मंत्री शामिल होंगे. राहुल गांधी ने मंच पर आकर  किया धन्यवाद राहुल गांधी ने मंच पर आकर कांग्रेस के आमंत्रण पर आए सारे विपक्षी नेताओं का नाम लिया और उन्हें धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. जानें क्या हैं कांग्रेस के वादे

  • कर्नाटक की जनता को गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगा. इसके साथ ही गृह लक्ष्मी स्कीम के अंतर्गत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • अन्ना भाग्य योजना में बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को 10 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा. युवा निधि के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को 3,000 रुपये दिए जाएंगे. बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
  • कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन और बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम बसों में सभी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा करने को मिलेगा.
  • अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण 15 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया जाएगा. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को 3 फीसद से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया जाएगा. चार फीसद अल्पसंख्यक आरक्षण को फिर से बहाल किया जाएगा. लिंगायतों और वोक्कालिगा और अन्य समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाया जाएगा और संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराया जाएगा.  
  • राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा. कर्नाटक में भी NRC लाया जाएगा.
  • हर वार्ड में Namma क्लीनिक बनाए जाएंगे. हर वार्ड में अटल आहार केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
  • राज्य के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी. राज्य में पोषण स्कीम लागू की जाएगी
  • राज्य के लोगों के लिए 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे. बेंगलुरु को राज्य का कैपिटल रीजन (SCR) बनाया जाएगा.