MP Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं. ऐसे में BJP और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटी कांग्रेस अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कर्नाटक में हमने 136 सीटें जीती हैं और इसी साल होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 150 सीटें जीतेगी. 

राहुल गांधी का बड़ा दावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की थी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने दावा किया, 'बैठक में हमारी लंबी चर्चा चली. हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली हैं. मध्यप्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं. कर्नाटक में जो किया, उसे हम रिपीट करने जा रहे हैं.' हालांकि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस सवाल को राहुल गांधी टाल गए.

शिवराज सिंह बोले- 'ख्याल अच्छा है...'

कांग्रेस और राहुल गांधी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. भाजपा मध्यप्रदेश में 200 से ज्यादा सीट जीतेगी. अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं, तो पकाते रहें.'

कमलनाथ ने भी जताई सहमति

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा- 'हम उनकी बात से सहमत हैं.' बैठक में चर्चा को लेकर उन्होंने कहा चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव में हमारी रणनीति कैसी हो और मध्यप्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई है.' कमलनाथ ने कहा- राहुल गांधी के पास इनपुट है. हमने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. नारी सम्मान योजना, किसानों के लिए योजना है और गैस सिलेंडर को लेकर भी कुछ करेंगे. कुछ अभी करेंगे और कुछ आने वाले टाइम में करेंगे.'