Portable Hospital Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में तैयार किया गया पोर्टेबल अस्पताल 'भीष्म'
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे मेहमानों की सेहत को ध्यान में रखते जुए अयोध्या में अपनी तरह का पहला 'आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब- भीष्म' (स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल) स्थापित किया गया है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार काफी तैयारियां कर रही हैं. इस बीच कार्यक्रम में आए लोगों की सेहत का खयाल रखने के लिए वहां एक पोर्टेबल अस्पताल भी तैयार किया गया है. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बड़े स्तर पर चिकित्सकीय तैयारी और प्रतिक्रिया योजना बनाने के लिए यूपी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. इसके लिए अयोध्या में अपनी तरह का पहला 'आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब- भीष्म' (स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल) स्थापित किया गया है.
'भीष्म' आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहयोग के लिए कई तरह के उपकरणों से लैस है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे प्रभावी समन्वय, वास्तविक समय में निगरानी और चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि हजारों श्रद्धालु और तकरीबन 8,000 आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंच सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का लाखों श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्व है जिससे वहां आने वाले सभी लोगों की कुशलक्षेम के लिए मजबूत स्वास्थ्य देखभाल संबंधी उपाय उठाना आवश्यक हो गया है. इसमें कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न उपायों के जरिए मौजूदा चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
इनमें मेला क्षेत्र में एक नियंत्रण कक्ष, 16 प्राथमिक चिकित्सा बूथ और दो अस्थायी फील्ड अस्पताल स्थापित करना शामिल हैं. इसमें तुलसी उद्यान में 20 बिस्तरों का अस्पताल और टेंट सिटी में 10 बिस्तरों का अस्पताल शामिल है. ये चौबीसों घंटे काम करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवाओं के सचिव और महानिदेशक ने चिकित्सा बुनियादी ढांचे का आकलन करने के लिए हाल में अयोध्या का दौरा किया. बयान में कहा गया है कि इस दौरान किसी भी अप्रत्याशित आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में केंद्र सरकार के अस्पताल सतर्क रहेंगे.
11:14 AM IST