Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली में आज से GRAP-2 हुआ लागू, जानिए अब क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में आज से GRAP-2 को लागू कर दिया गया है. इसके लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में आज से तमाम प्रतिबंध भी लागू हो गए हैं. जानिए ग्रैप-2 के तहत क्या निर्देश दिए गए हैं.
सर्दियों ने अभी दस्तक पूरी तरह से दी भी नहीं है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली की आबोहवा खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया. वहीं मंगलवार को भी दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 दर्ज किया गया है. इन हालातों को देखते हुए दिल्ली में आज से GRAP-2 को लागू कर दिया गया है. इसके लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में आज से तमाम प्रतिबंध भी लागू हो गए हैं. जानिए ग्रैप-2 के तहत क्या निर्देश दिए गए हैं.
आज से लग गईं ये पाबंदियां
- डीजल जनरेटर चलने पर रोक लगेगी.
- प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा.
- सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा.
- RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं.
- नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे.
- 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे.
- CAQM ने लोगों से निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है.
- खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी गई है.
- जनवरी तक धूल उत्पन्न करने वाले निर्माण कार्यों पर रोक लगी है.
दमघोंटू हवा के बीच सांस लेने को मजबूर दिल्लीवासी
बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्लीवासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. लोग दमघोंटू हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं. सोमवार को दिल्ली का AQI 310 दर्ज किया गया था, जो आज मंगलवार को 318 पर पहुंच गया है. हवा की क्वालिटी मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index-AQI) का इस्तेमाल किया जाता है. AQI एक ईकाई है, जिसके आधार पर ये पता चलता है कि उस जगह की हवा सांस लेने लायक है या नहीं. AQI में 8 प्रदूषक तत्वों सल्फर PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और PB को देखा जाता है कि उनकी मात्रा कितनी है. अगर उनकी तय लिमिट से ज्यादा मात्रा होती है, तो समझ जाता है कि वहां की हवा प्रदूषित है.
AQI के छह मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक होते हैं, जो ये बताते हैं कि शहर की हवा सांस लेने योग्य है या नहीं. ये छह मानक हैं- अच्छी, संतोषजनक,सामान्य, खराब, बहुत खराब और गंभीर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 0-50 के बीच 'अच्छी', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.