PM Jharkhand Visits: बिरसा मुंडा जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी की जन्मस्थली जाएंगे प्रधानमंत्री
PM Jharkhand Visits: पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने ट्वीट कर लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
PM Jharkhand Visits: पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने ट्वीट कर लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात झारखंड के रांची पहुंचे. वहां उन्होंने एक रोड शो भी किया.
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री देश में आदिवासियों के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेंगे. वह बिरसा मुंडा की धरती से विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे. 14 नवंबर को पीएम ने कहा-“कल जनजातीय गौरव दिवस है. मैं (आदिवासी प्रतीक) भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने के लिए झारखंड जाऊंगा. पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाएगा और केंद्र आदिवासियों के कल्याण के लिए ₹24,000 करोड़ की योजना की घोषणा करेगा.
बिरसा मुंडा कौन हैं? बिरसा मुंडा एक स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे जिन्होंने दूरदराज के इलाकों में रहने वाले आदिवासी समाज के बीच जागरूकता फैलाई. जनजातीय गौरव दिवस भारत के आदिवासी समुदायों के योगदान का सम्मान करने का दिन है. हर साल 15 नवंबर को छोटा नागपुर के आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है. यह दिन पीढ़ियों को सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी है. भारत संकल्प यात्रा दो महीने तक चलेगी आज शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा दो महीने तक चलेगी, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत कहानियों, नुक्कड़ नाटकों और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभों को प्रदर्शित करने के लिए देश के हर कोने तक पहुंचना है. इसके अलावा, यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना भी है, जिन्हें किसी कारण से स्वच्छता सुविधाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल और अन्य जैसी केंद्र संचालित योजनाओं से लाभ नहीं मिला है.