Parliament Winter Session 2023: सरकार ने संसद से शीतकालीन सत्र पर बड़ा अपडेट जारी किया है. इसके तहत सत्र के शुरू होने की तारीख बताई गई है. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. खास बात यह है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

19 दिन का होगा शीतकालीन सत्र 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रहलाद जोशी ने एक पोस्ट में लिखा कि 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. यह सत्र 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. उससे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि यह मीटिंग  5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले बुलाई जा रही है. सर्वदलीय बैठक 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी. आमतौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन बुलाई जाती है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले बुलाई जा रही.

19 दिन में होगी 15 मीटिंग

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र कुल 19 दिनों का होगा, जिसमें 15 बैठकें होंगी. दिलचस्प बात यह है कि शीतकालीन सत्र 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की मतगणना के एक दिन बाद बुलाया जा रहा, जिसे राजनीति के जानकार 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं.