• होम
  • पॉलिटिक्स
  • Live Himachal Pradesh Voting: खत्म हुआ वोटिंग का दौर, अब 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का रहेगा इंतजार

Live Himachal Pradesh Voting: खत्म हुआ वोटिंग का दौर, अब 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का रहेगा इंतजार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 12, 2022, 05.35 PM IST,

Himachal Pradesh Election Voting 2022 Live Updates Today Himachal votes for 68 constituencies jairam ramesh BJP Congress candidates list voting updates | हिमाचल प्रदेश में BJP जहां चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है वहीं,कांग्रेस वोटरों से इन्कंबेंट सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चार दशक पुरानी परंपरा के हिसाब से ही चलने की अपील कर रही है.

Himachal Pradesh Election Voting Updates: हिमाचल प्रदेश में शनिवार 11 नवंबर, 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी थी. अब नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी. दोपहर 3 बजे तक वोटर टर्नआउट 55 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया था. इन चुनावों में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. CM ठाकुर ने अपने परिवार सहित पहुंचकर सेराज विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां विकास के अपने एजेंडे पर सवार होकर चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है वहीं, विपक्षी कांग्रेस वोटरों से इन्कंबेंट सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चार दशक पुरानी परंपरा के हिसाब से ही चलने की अपील कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी इस बार कुछ नया बदलाव लाने की कोशिश कर रही है.

चुनाव आयोग की खास तैयारी

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 7,884 मतदान केंद्र बनाए थे, जिसमें दूरदराज इलाकों में तीन पूरक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इनमें से 789 संवदेनशील और 397 अति संवेदनशील मतदान केंद्र थे.. निर्वाचन आयोग ने राज्य के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति इलाके में काजा के ताशीगंग में सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया था, जहां कुल 51 लोगों ने वोट डाला. यह मतदान केंद्र 15,256 फुट की ऊंचाई पर है और वहां 52 मतदाता थे.

Live Updates for Himachal Pradesh Election Voting Here: 

हाइलाइट्स

Sat, Nov 12, 2022, 05:29 PM

Live Himachal Pradesh Voting: खत्म हुई वोटिंग 

हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो गई. शाम 5 बजे तक वोटिंग हो जाने के बाद चुनाव अधिकारियों ने EVM और VVPAT मशीनों को सील और सिक्योर करना शुरू कर दिया. इन चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

Sat, Nov 12, 2022, 04:32 PM

Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट

हिमाचल के ताशीगांग में सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन बनाया गया था. यहां 52 वोटरों को वोट डालना था, जिनमें से 51 लोगों ने वोट डाला. इससे इस पोलिंग स्टेशन पर 98.08% वोटर टर्नआउट रहा. 

Sat, Nov 12, 2022, 03:58 PM

Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट

दोपहर 3 बजे तक वोटर टर्नआउट 55% रहा है. शाम पांच बजे तक वोटिंग खत्म हो जाएगी.

Sat, Nov 12, 2022, 01:56 PM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के किन मुद्दों पर स्थानीय जनता अपना वोट डाल रही है?

Sat, Nov 12, 2022, 01:13 PM

Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट

दोपहर 1 बजे तक वोटर टर्नआउट 37.19% रहा है. शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है.

Sat, Nov 12, 2022, 01:08 PM

Himachal Pradesh Election 2022:  चुनाव की बड़ी खबरों पर नजर 

Sat, Nov 12, 2022, 12:40 PM

Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी की जीत पर कौन होगा सीएम का फेस

जेपी नड्डा ने सीएम फेस पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि "हम आराम से बहुमत से जीत रहे हैं. यह चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा रहा है और वो सीएम पद पर बने रहेंगे."

Sat, Nov 12, 2022, 12:10 PM

Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट

12 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Sat, Nov 12, 2022, 11:57 AM

Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट

पहले चार घंटे यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वोटर टर्नआउट 17.98% रहा है.

Sat, Nov 12, 2022, 10:22 AM

Himachal Pradesh Election 2022: BJP चीफ जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ वोट डाला

जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के विजयपुर के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद कहा कि "सुबह से जैसा माहौल देख रहे हैं, मुझे लगता है कि लोगों का उत्साह सही जगह पर है. मैं लोगों से रिकॉर्ड नंबर में वोटिंग डालने की अपील करता हूं." 

Sat, Nov 12, 2022, 10:18 AM

Himachal Pradesh Election Voting 2022: दो घंटे में 9 प्रतिशत वोटिंग

Sat, Nov 12, 2022, 10:10 AM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: राहुल और प्रियंका ने राज्य के भविष्य के लिए मतदान की अपील की

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे राज्य के भविष्य को संवारने में योगदान दें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.''

राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "प्रिय हिमाचलवासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल." (भाषा)

Sat, Nov 12, 2022, 09:45 AM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: प्रेम कुमार धूमल ने मतदान कर दिया है, अनुराग ठाकुर ने परिवार सहित वोट डाला. ठाकुर ने कहा कि "हमारी सरकार ने उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाई और यह हिमाचल और गुजरात में भी होगा."

Sat, Nov 12, 2022, 09:38 AM

Himachal Pradesh Election 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी साधना ठाकुर, बेटियों चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर के साथ सेराज विधानसभा में वोट डाला. इसके पहले वो मंडी में मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. उनकी बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि "उत्साह है. हम खुश हैं और काफी रिलैक्स हैं. मंडी ने हमेशा सीएम का सपोर्ट किया है. लोगों ने विकास देखा है यहां तो वो जरूर बीजेपी के लिए वोट करेंगे."

Sat, Nov 12, 2022, 09:04 AM

Himachal Pradesh Election 2022: डेढ़ घंटे में 8 प्रतिशत मतदान

डेढ़ घंटे से वोटिंग जारी है. मतदान ने रफ्तार पकड़ी हुई है. 8 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 55 लाखा से ज्‍यादा मतदाता हैं, जो अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं.प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह ने भी अपना वोट डाला. इसके पहले वो अपने विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ शिमला के शनि मंदिर में पूजा करने गई थीं.

Sat, Nov 12, 2022, 09:01 AM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: PM Modi ने की वोट डालने की अपील

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."

Sat, Nov 12, 2022, 08:50 AM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: चुनाव अधिकारियों ने किया मॉक मतदान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटिंग शुरू होने से पहले अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया. हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान कर्मियों की सभी 7,884 टीम अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं. उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं. विधानसभा चुनाव के लिए करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.”

राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Sat, Nov 12, 2022, 08:36 AM

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की वो सीटें जहां से तय होता है सत्‍ता का रास्‍ता

हिमाचल में कांगड़ा, मंडी और शिमला, ये तीन जिले ऐसे हैं, जो सत्‍ता का रुख तय करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हिमाचल के कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15 सीटें हैं, वहीं मंडी में 10 और शिमला में आठ सीटें हैं. (पढ़ने के लिए क्लिक करें)

Sat, Nov 12, 2022, 08:23 AM

Himachal Pradesh Election 2022: सीएम जयराम ठाकुर की पत्नी ने दी शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर ने कहा कि "हमारे लिए ये बहुत खास दिन है, क्योंकि सीएम होने के नाते उन्होंने पूरे प्रदेश में चुनावी कैंपेन चलाया है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो उनको सफल बनाएं ताकि हमारा राज्य प्रगति की सीढ़ियां चढ़ सकेगा. हिमाचल बदलेगा."

Sat, Nov 12, 2022, 08:21 AM

Himachal Pradesh Election 2022: 2024 के चुनावों के लिए अहम होंगे हिमाचल के चुनाव नतीजे

हिमाचल प्रदेश में जीत अगले साल नौ राज्यों में होने वाले चुनावों और 2024 के आम चुनाव में भी बीजेपी की संभावनाओं को बल देगी. इसमें हिंदी पट्टी के प्रमुख राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश शामिल हैं.

Sat, Nov 12, 2022, 08:08 AM

Himachal Pradesh Election 2022: PM मोदी ने दिया है "सत्ता समर्थक लहर" का नारा

हिमाचल प्रदेश में अगर बीजेपी की जीत होती है तो ये प्रधानमंत्री मोदी के "सत्ता समर्थक लहर" नारे के लिए उपलब्धि होगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश का हर बार सत्ता बदलने का इतिहास रहा है. पार्टी चीफ नड्डा ने कहा था कि पार्टी ने ऐसी प्रवृत्ति बनायी है जिसमें लोग मौजूदा सरकारों को फिर से चुन रहे हैं और वहां अन्य दलों पर उसे तरजीह दे रहे हैं जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है.

Sat, Nov 12, 2022, 08:06 AM

Himachal Pradesh Voting Begins: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू

प्रदेश में 68 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.

Fri, Nov 11, 2022, 11:09 PM

हिमाचल की लड़ाई के कुछ खास चेहरे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में सेराज से जबकि पूर्व बीजेपी प्रमुख सत्ती ऊना से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कसुम्पटी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस के विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली से, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख और प्रचार अभियान के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन से और कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के प्रमुख धनी राम शांडिल सोलन से चुनाव लड़ रहे हैं.

Fri, Nov 11, 2022, 11:07 PM

कैसा रहा है पार्टियों का मेनिफेस्टो

भाजपा ने राज्य की महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद होने के कारण उन्हें लुभाने के लिए सोच-समझकर कदम उठाए हैं. पार्टी ने उनके लिए एक अलग घोषणापत्र भी जारी किया है. पार्टी ने समान नागरिक संहिता लागू करने और राज्य में आठ लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया जबकि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने और 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप की घोषणा की है.

Fri, Nov 11, 2022, 11:05 PM

कांग्रेस को एक जीत का बेसब्री से इंतजार

राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्र ने संभाली थी. पिछले दो चुनावों में लचर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के लिए भाजपा से हिमाचल प्रदेश छीनना अपने अस्तित्व का सवाल है. कांग्रेस के लिए यह और अहम है क्योंकि 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने पार्टी की कमान संभाली है और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार से पूरी तरह दूर रहे हैं. कांग्रेस ने 2021 में पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और इस साल पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर समेत नौ राज्यों में हार झेली है.

Fri, Nov 11, 2022, 11:02 PM

पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने संभाली है कमान

कई हफ्तों से चालू चुनावी प्रचार की कमान बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली और कहा कि बीजेपी के ‘‘कमल’’ के लिए पड़ने वाला हर वोट उनकी क्षमता बढ़ाएगा. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई चुनावी सभाएं कीं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

एक से ज्‍यादा Demat Account खोलने के क्‍या हैं फायदे और क्‍या हैं नुकसान? समझिए काम की बात

22 नवंबर के लिए अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें एक लीटर तेल की कीमत

बाजार बंद होने के बाद Tata Power पर बड़ा अपडेट, ADB के साथ साइन किया MOU, शेयर पर रखें नजर