प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेडल विनर्स की मेजबानी, कल पीएम आवास में करेंगे मुकालात
पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे अपने प्रधानमंत्री आवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के सभी पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अपने आवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) के सभी पदक विजेताओं की मेजबानी करेंगे.
भारत ने जीता 61 मेडल
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में इस भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने सभी आयोजनों में कुल 61 मेडल जीता, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत इस कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रहा.
प्रधानमंत्री लगातार बढ़ाते रहे थे हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे थे. खिलाड़ियों के हर छोटी-बड़ी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री ने लगातार उनकी सराहना की. वहीं पदक से चूके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में भी वह कभी नहीं चूके.