ISRO के गगनयान सफलता पर PM मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई, कहा- मेरी शुभकामनाएं आपके साथ
SSB Recruitment 2023: एसएसबी कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए स्पोर्ट्स कोटा के जरिए सेलेक्शन होगा. इस पोस्ट के लिए आज से आवेदन शुरु हो गए हैं, तो चलिए जानते हैं डीटेल.
Mission Gaganyaan: इसरो ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. शनिवार (21 अक्टूबर) को इसरो ने मिशन गगनयान की टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने इसरो और देशवासियों को बधाई दी है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा यह प्रक्षेपण हमें भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम, गगनयान को साकार करने के एक कदम और करीब ले जाता है. हमारे वैज्ञानिकों को मेरी शुभकामनाएं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान
ISRO के गगनयान (टीवी-डी-1) टेस्ट मिशन की सफलता पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस कामयाबी से गगनयान की यात्रा का जो आखिरी पड़ाव है उसकी तरफ हमने पहला कदम बढ़ाया है। आज की सफलता के बाद एक के बाद एक लॉन्च किए जाएंगे... 2025 में हम गगनयान भेजेंगे।"
गगनयान (टीवी-डी-1) टेस्ट मिशन: क्रू एस्केप मॉड्यूल की सफल लैंडिंग के बाद ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने वैज्ञानिकों को बधाई दी.
बता दें कि इससे पहले सुबह करीब 08:45 मिनट पर भी इसरो ने इसे लॉन्च करने का प्रयास किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये संभव नहीं हो सका. इसके कारण कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और इंजन सामान्य रूप से स्टार्ट नहीं हो पाया था. रॉकेट की कैपेसिटी रीडिंग के बाद लॉन्च को करीब 5 सेकंड पहले रोक दिया गया था. उसके बाद इसरो की ओर से कहा गया है कि गगनयान की टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग को लेकर जल्द ही अपडेट किया जाएगा. उसके बाद करीब 10 बजे दोबारा इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.
इस मिशन पर कितना खर्च
गगनयान मिशन में 90 बिलियन रूपये खर्च किए जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि यह 2025 तक संभव है.