75 Rupees coin: इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन खरीद सकते हैं, जानें कहां से और कितने में मिलेगा 75 रुपए का सिक्का
75 Rupees ka coin: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके 75 रुपये का सिक्का जारी किया है. अगर आपको भी सिक्के जमा करने का शौक है तो आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.
75 Rupees Coin: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके 75 रुपये का सिक्का जारी किया है. इस सिक्के को आम खरीददारी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर आपको सिक्के जमा करने का शौक है तो आप इसे सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
जानें क्या है इसकी खासियत
मिनिस्ट्री के मुताबिक, इसके अगले हिस्से में अशोक स्तंभ है जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. इसके एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है, इसके ऊपरी हिस्से में हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है.
कोलकाता में तैयार किया गया 75 रुपये का सिक्का इस सिक्के का वजन 33 ग्राम बताया जा रहा है. यह सिक्का पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में तैयार किए गया है. इस सिक्के को 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक से तैयार किया गया है. सिक्के का वजन 35 ग्राम है जिसमें 17.5 ग्राम चांदी है. लेनदेन के लिए नहीं होगा इस्तेमाल यह एक स्मारक सिक्का है. इस तरह के सिक्के एक विशेष समारोह, किसी जयंती या पुण्यतिथि या किसी स्मारक को समर्पित किया जाता है. इस सिक्के से आप कोई भी लेन-देन या खरीदारी नहीं कर सकते हैं. इससे पहले भी कई ऐसे खास मौके पर सरकार ने 100, 150, 250 रुपये के सिक्के जारी किए हैं. इन सिक्कों को कमेमोरेटिव सिक्के यानी स्मारक सिक्के कहा जाता है. कहां से और कितने में मिलेगा ये सिक्का इस तरह के सिक्के वित्त मंत्रालय जारी करता है. इसलिए इन सिक्कों को सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है. यहां पुराने से लेकर नए सिक्के तक सब खरीदा जा सकता है ये सिक्के सीमित बनाए जाते हैं. और इनमें जिन धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है वो भी महंगी होती हैं. इसलिए इनके दाम भी ज्यादा होते हैं. यहां से भी खरीद सकते हैं सिक्के 75 रुपये सिक्के को कोई भी भारतीय सरकारी वेबसाइट www.india govt mint.in. से खरीद सकता है. इसके लिए पहले आपको ऑर्डर देना पड़ेगा और फिर आपके रजिस्टर्ड पते पर इसे डिलीवर कर दिया जाएगा. फिलहाल सूत्रों के अनुसार, इसकी कीमत 1300 रुपये बताए जा रहे हैं.