• होम
  • तस्वीरें
  • New Year 2023: नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं भारत के ये लोकेशन, एक बार आएं तो जिंदगी भर साथ रहेगा रोमांच

New Year 2023: नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं भारत के ये लोकेशन, एक बार आएं तो जिंदगी भर साथ रहेगा रोमांच

New Year 2023 Celebration : साल 2022 एक हफ्ते से भी कम समय में बीती बात हो जाएगी. क्रिसमस के बाद अब दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न में लग गए हैं. अगर आपने अभी तक फाइनल नहीं किया है कि नए साल का जश्न कहां मनाना है? तो हम आपको बता दें कि भारत में भी ऐसे बहुत से डेस्टिनेशन हैं, जहां लोग खासतौर पर नए साल का जश्न मनाने आते हैं.
Updated on: December 26, 2022, 07.24 PM IST
1/6

गोवा

बात नए साल के जश्न का हो तो भारत में लोगों की पहली पसंद हमेशा गोवा ही रहती है. क्रिसमस और नए साल के दौरान यहां अलग ही माहौल रहता है. नए साल पर अगर आपका भी समुद्र किनारे अगर पार्टी करने का इरादा तो गोवा एक बहुत ही शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.   

2/6

गुलमर्ग

नए साल का जश्न अगर आप शांत बर्फीले पहाड़ों में बीताना चाहते हैं, तो कश्मीर के गुलमर्ग से बेहतर और क्या ही हो सकता है. इसे धरती का स्वर्ग भी माना जाता है. तो अगर आपको भी पहाड़ पसंद हैं, तो नए साल की शुरुआत के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.  

3/6

लद्दाख

नए साल के मौके पर सैर के साथ अगर थोड़ा एडवेंचर भी करना है, तो इंतजार किस बात का है. बस अपनी बाइक उठाइए और लद्दाख के लिए निकल जाइए. नए साल का यह सफर आपको पूरे साल रोमांचित रखेगा.   

4/6

मनाली

मनाली को भारत के सबसे बिजी टूरिस्ट स्पॉट में से एक माना जाता है, जहां साल भर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मनाली भी एक बेहतरीन लोकेशन साबित हो सकता है.   

5/6

उदयपुर

राजस्थान के महलों की विरासत और झीलों की खुबसूरती को देख सभी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. किलों और राजपूताना आतिथ्य का स्वाद लेने  लिए आपको एक बार राजस्थान की सैर जरूर करनी चाहिए.       

6/6

ऊटी

तमिलनाडु का ऊटी भी आपके नए साल के जश्न को कई गुना बढ़ा सकती है. ऊटी नए साल पर अपने शानदार पार्टियों और खुबसूरत लोकेशन के लिए हमेशा पसंद किया जाता है.