• होम
  • तस्वीरें
  • गणेश चतुर्थी के अवसर पर थीम बेस्ड पंडाल में स्थापित किए बप्पा, फोटो में देखिए कैसे सजाए गए ये पंडाल

गणेश चतुर्थी के अवसर पर थीम बेस्ड पंडाल में स्थापित किए बप्पा, फोटो में देखिए कैसे सजाए गए ये पंडाल

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है. इस बार गणपति जी के लिए थील बेस्ड पंडाल सजाए गए हैं . कहीं चंद्रयान की सफलता को लेकर पंडाल सजाया गया तो कहीं बप्पा को वंदे भारत एक्सप्रेस थीम के पंडाल में विराजमान किया गया.
Updated on: September 21, 2023, 06.43 PM IST
1/3

वंदे भारत एक्सप्रेस

महाराष्ट्र में गणेश पंडाल को वंदे भारत एक्सप्रेस का रुप दिया गया है जहां पर इस तरह पंडाल को सजाया गया है कि वहां खड़े होने पर लगता है कि मानो स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े हो. बता दें कि इसे बनाने में दो महिने का समय लगा है. 

2/3

चंद्रयान-3

जब से चंद्रयान की लैंडिंग सफल हुई है तब से ही ये हर भारतीय की जुबान पर रहता है, ऐसे में इसकी झलक अब गणेश चतुर्थी पर भी देखने को मिल रही है. रायपुर में 120 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया जो हू-ब-हू अंतरिक्ष यान जैसे दिखता है. 

3/3

जी-20

जी-20 की मेजबानी इस बार भारत ने कि जो भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण था. गणेश चतुर्थी को मौके पर भुवनेश्वर में जी-20 पर थीम पर बेस्ड गणेश पंडाल बनाया गया. जिसमें पर्यावरण अनुकूल बप्पा की मूर्ती को स्थापित कियी गया.