• होम
  • तस्वीरें
  • 100 Years Of Dilip Kumar: जानिए दिलीप कुमार के निभाए वो 5 किरदार जिन्हें नहीं भुला पाते फैंस

100 Years Of Dilip Kumar: जानिए दिलीप कुमार के निभाए वो 5 किरदार जिन्हें नहीं भुला पाते फैंस

दिलीप जी आजादी के 3 साल पहले फिल्म ज्वार भाटा में पहली बार परदे पर देखे गए थे. इसके अलावा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्हें सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाले एक्टर के तौर पर गिना.
Updated on: December 11, 2022, 12.09 PM IST
1/5

1. शक्ति

 मुशीर रियाज द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में क्या कुछ नहीं था. आरडी बर्मन का म्यूजिक, सलीम-जावेद की कमाल की राइटिंग, यहां दिलीप कुमार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए. यहां एक ऐसे बेटे की कहानी दिखाई गई जिसकी अपने पिता से बनती नहीं थी. ये एक जनरेशन गैप के ऊपर बनाई गई कहानी थी. इस फिल्म में कई उम्दा कलाकार जैसे कि अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल और राखी थे. ये फिल्म एक ही साल में फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुनी गई.  

2/5

2. राम और श्याम

दिलीप कुमार ने फिल्म शक्ति से पहले साल 1967 में एक और फिल्म भी की थी जिसका नाम था राम और श्याम. इस मूवी में दिलीप जी डबल रोल में नजर आए थे. जहां एक सीधा साधा नौजवान लड़का होता है वहीं दूसरा बिल्कुल इसके विपरीत. इस फिल्म के लिए दिलीप जी ने बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीता था.  

3/5

3. लीडर- 1964

दिलीप कुमार ने अपनी कुछ फिल्मों की कहानी खुद भी लिखी. इन फिल्मों में है फिल्म गंगा जमना और फिल्म लीडर.  इस फिल्म के लिए भी अभिनेता ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी थी.

4/5

4. कोहिनूर

कहा जाता है कि दिलीप कुमार द्वारा निभाए गए दुःख भरे किरदारों का असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ना शुरू हो गया था, जिस कारण उन्हें दूसरी तरह के रोल निभाने की सलाह दी गई थी. इसके बाद दिलीप जी फिल्म कोहिनूर में अपनी अदाकारी जा जलवा बिखेरा. इसमें दिलीप जी के साथ मीना कुमारी नजर आईं. 

5/5

5. मुगल- ए- आजम – 1960

सिनेमा जगत का एक ऐसा अजूबा जिसे दोबारा कभी बनाया नहीं जा सके. दिलीप कुमार इस मूवी में अकबर के छोटे बेटे शहजादे सलीम के रूप में नजर आए थे. यहां सलीम को अपने दरबार की एक कनीज नादिरा यानी कि मधुबाला से प्रेम हो जाता है. फिल्म में दिलीप जी ने जिस तरह प्यार में डूबे शहजादे का रोल निभाया वो अपने आप में एक मिसाल है.