पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji Rao) का शनिवार तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांसें लीं, जहां उनका इलाज चल रहा था. हार्ट से जुड़ी दिक्कतों के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी. उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर रखा गया है, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी.

पीएम मोदी ने जताया दुख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामोजी राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर उन्‍होंने पोस्‍ट किया ' श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के जरिए उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'

2016 में हुए थे पद्म विभूषण से सम्‍मानित

बता दें कि रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे. उनके नेतृत्व में एनाडू मीडिया समूह ने तेलुगु फिल्म और मीडिया जगत में अपनी खास पहचान बनाई. साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्‍हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया था. पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में चयनित मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इनके अलावा तेलुगु फिल्म जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रामोजी राव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.