Padma Awards 2023 : पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक होंगे नामांकन, जानें आवेदन की प्रक्रिया
तमाम क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों को भारत सरकार की ओर से हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं. जानिए अंतिम तिथि और आवेदन की पूरी प्रक्रिया...
देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'पद्म पुरस्कार 2023' के लिए अगर आप नामांकन करना चाहते हैं, तो अभी भी कर सकते हैं. पद्म पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है और 15 सितंबर इसकी आखिरी तिथि है. आप ऑनलाइन तरीके से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल awards.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि तमाम क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों को भारत सरकार की ओर से हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं. अगर आप इसके आवेदन की प्रक्रिया को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में…
ऐसे करें पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन
पद्म अवॉर्ड के लिए लिए किसी भी व्यक्ति का नाम की सिफारिश केंद्र सरकार के मंत्रालय या विभाग, राज्य सरकार, भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार हासिल कर चुके सम्मानीय लोगों की तरफ से की जा सकती है. 'पद्म पुरस्कार 2023' के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको awards.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां Nomination/Apply Now के टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए, वो उपलब्ध करानी होगी. साथ ही आप खुद को पद्म पुरस्कार के अधिकारी क्यों मानते हैं, यानी आपने ऐसा क्या असाधारण काम किया है, इसके बारे में आपको 800 शब्दों में बताना होगा.
हर साल होता है कमेटी का गठन
पद्म पुरस्कारों के लिए जिन नामों की सिफारिश की जाती है, उन पर विचार करने के लिए लिए प्रधानमंत्री हर साल कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करते हैं. इन नामों पर विचार करने के बाद कमेटी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से पद्म अवॉर्ड के नामों की सिफारिश करते हैं. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद पद्म अवॉर्ड के लिए नाम तय किए जाते हैं और गणतंत्र दिवस के मौके पर इनकी घोषणा की जाती है.
तीन तरह के होते हैं पद्म अवॉर्ड्स
padmaawards.gov.in के मुताबिक भारत सरकार की ओर से पद्म अवॉर्ड 1954 से दिए जा रहे हैं. उस समय इस अवॉर्ड के तीन वर्ग थे. बाद में इन वर्गों के नाम पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री कर दिए गए. चिकित्सा, साहित्य, कला, खेल, समाज सेवा, शिक्षा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा आदि तमाम क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं. असाधारण उपलब्धि के लिए पद्म विभूषण दिया जाता है, उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री अवॉर्ड दिया जाता है.