Operation Ajay amid Israel-Hamas war: इजरायल में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' लॉन्‍च कर दिया है. ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट आज शुक्रवार की सुबह दिल्‍ली पहुंच चुकी है. इसमें 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया गया है. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से सुरक्षित भारतीय नागरिकों का स्‍वागत किया.

केंद्रीय मंत्री ने विदेश मंत्री को कहा धन्‍यवाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 'हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम और एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया और हमारे बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ अपने घर और अपने प्रियजनों के पास पहुंच सके.'

भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर

बता दें कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल इजरायल में करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं, जबकि करीब 12 लोग फिलिस्‍तीन के वेस्ट बैंक में और तीन-चार लोग गाजा में हैं. ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत फिलहाल इजरायली क्षेत्र से ही भारतीयों की निकासी में मदद की जा रही है. वेस्ट बैंक और गाजा में रह रहे लोगों की ओर से फिलहाल निकासी के लिए कोई आग्रह नहीं मिला है. वहीं इजरायल और हमास के युद्ध में फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो भारतीयों को वापस लाने के लिए वायुसेना भी अपना ऑपरेशन शुरू कर देगी.

 

भारत सुरक्षित लौटने पर क्‍या बोले लोग

इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक का कहना है, 'यह पहली बार है कि हम वहां इस स्थिति का सामना कर रहे हैं. हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं. हम जल्द से जल्द शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हम यथाशीघ्र काम पर वापस जा सकें.'

एक अन्‍य भारतीय अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताते हैं कि 'पहले दिन, हम सो रहे थे और लगभग 6.30 बजे सायरन बजा और हम फौरन शेल्‍टर की ओर भागे. ये बहुत कठिन था लेकिन किसी तरह हम कामयाब हो गए. अब अपने देश वापस आने के बाद हम काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार का धन्‍यवाद.'