Olympics 2024: फाइनल में पहुंचने के बाद डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट, जानिए क्या रही वजह
Olympics 2024: फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है. 6 अगस्त को 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था.
फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया गया है. बता दें कि विनेश फोगाट से देश को काफी उम्मीदें थीं. 6 अगस्त को 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था. ऐसा पहली बार था जब किसी महिला ने ओलंपिक में सेमीफाइनल मैच जीता था. विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था
क्या कहता है नियम
बता दें कि United World Wrestling- UWW के नियमों के अनुसार अगर कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा. रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी. इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा.
100 ग्राम वजन ज्यादा पाया गया
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को ही विनेश और उनके कोच को इस बात का पता चल गया था, जिसके बाद विनेश वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए काफी कोशिशें करती रहीं. उन्होंने जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग वगैरह भी की. लेकिन ये सब काम नहीं आया. बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक वजन का पाया गया, जिसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल मैच के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है.
देश को तगड़ा झटका
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक (Peris Olympics) में अयोग्य घोषित होने से भारत को तगड़ा झटका लगा है. इससे देश के लोग काफी निराश हुए हैं. कहा जा रहा है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया. इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि ये खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था.
पीएम मोदी बोले चैंपियनों में चैंपियन हैं
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके लिए मैसेज लिखा और उन्हें देश की प्रेरणा बताया. पीएम ने लिखा- 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप Resilience की मिसाल हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' पीएम मोदी ने IOA प्रेजिडेंट से पीटी ऊषा से भी बात की और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी मांगी. साथ ही आगे के विकल्प के बारे में भी पूछा. उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा.