गर्मियों के मौसम में हिल स्‍टेशंस पर पर्यटकों की बाढ़ सी आ जाती है. जिसे देखो वो पहाड़ों की ओर जाने को तैयार है. उस पर जून का महीना. इस महीने में समर वैकेशंस होती हैं, ऐसे में स्‍कूल बंद होते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग घूमने की प्‍लानिंग करते हैं. ऋषिकेश उन जगहों में से एक है, जहां बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचते हैं. इसका कारण वहां गंगा दर्शन और गंगा स्‍नान, गंगा आरती का आनंद आप ले सकते हैं. इसके अलावा ज्‍यादातर यूथ राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा वहां प्राकृतिक खूबसूरती, कैंपिंग, ट्रेकिंग  वगैरह भी लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन अगर आप सुकून तलाशने के लिए ऋषिकेश जा रहे हैं, तो ऋषिकेश की बजाय आसपास की ऑफबीट डेस्टिनेशंस को एक्‍सप्‍लोर करें. यहां जानिए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जहां हो सकता है कि आप पहले कभी न गए हों, लेकिन जाने के बाद आपका वहीं बस जाने का दिल करेगा.

मरीन ड्राइव और आस्‍था मार्ग

आपने मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में सुना होगा, लेकिन एक मरीन ड्राइव ऋषिकेश में भी है. ये जगह ऋषिकेश से 24 किमी दूर है. इसका रास्‍ता गंगा नदी के साथ-साथ चलता है. सुकून से भरी इस जगह पर आने के बाद आपके मन को बेहद सुखद अहसास होता है.

हॉट वॉटर स्प्रिंग 

ऋषिकेश में स्थित रघुनाथ मंदिर के पास ही एक बेहद पुराना कुंड मौजूद है. कहा जाता है कि इस कुंड में प्रभु श्रीराम ने डुबकी लगाई थी. इस कुंड को हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से जाना जाता है. ये कुंड त्रिवेणी घाट के पास है.

नीरगढ़ वॉटरफॉल

जंगलों के बीच स्थित नीरगढ़ वॉटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करता है. ये वॉटरफॉल लक्ष्‍मण झूले से 5 से 7 किमी की दूरी पर है. यहां के क्रिस्‍टल क्‍लीयर पानी में लोग घंटों तक एन्‍जॉय करते हैं. कपल्‍स की ये पहली पसंद में से एक है.

झिलमिल गुफा

मणिकूट पर्वत पर स्थित झिलमिल गुफा भी ऋषिकेश के पास मौजूद एक खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन है. कहा जाता है कि यहां बाबा गुरु गोरख नाथ जी ने सैकड़ों वर्षों तक तपस्या की थी. नीलकंठ मंदिर पहुंचने के बाद आप घने जंगले के बीच चढ़ाई करते हुए इस जगह पर पहुंच सकते हैं. 

गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल

ऋषिकेश से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल है. बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और ज्‍यादा बढ़ जाती है क्‍योंकि मॉनसून में यहां 7 अलग-अलग लेवल्स में पानी बहता है. दूर-दूर से सैलानी इस जगह का आनंद लेने के लिए आते हैं. इस जगह पर सनराइज का भी अपना अलग ही मजा है.