बॉलीवुड से लेकर टीवी तक पहचान बनाने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है. वे सिर्फ 51 साल के थे. जानकारी के मुताबिक कार्डिएक अरेस्‍ट के चलते उनकी मौत हुई है. इन दिनों नीतीश 'अनुपमा' सीरियल में नजर आ रहे थे. इस दुखद खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर कंफर्म किया है. जानकारी के अनुसार एक्टर इगतपुर में शूटिंग के लिए गए थे. लगभग 1:30 बजे नितेश को हार्ट अटैक आया जिसके चलते उनका निधन हो गया. अनुपमा में अपनी भूमिका के अलावा, नीतीश पांडे 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है.

1990 में थिएटर से की थी एक्टिंग की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1990 में की थी. उस समय वे थिएटर के लिए काम करते थे. उन्‍हें पहला ब्रेक साल 1995 में 'तेजस' नाम के शो में मिला था. इस शो में उन्‍होंने एक जासूस का किरदार निभाया था. इसके बाद नी‍तीश ने कई टीवी शो में काम किया. उन्‍होंने फिल्‍म 'ओम शांति ओम' और 'खोसला का घोसला' में भी काम किया है. फिल्‍म 'ओम शांति ओम' में उन्‍होंने शाहरुख खान के असिस्‍टेंट का किरदार निभाया था.

आखिरी सीरियल 'अनुपमा'

इन दिनों वे अनुपमा सीरियल में नजर आ रहे थे. इस सीरियल में नीतीश पॉजिटिव रोल में थे और अनुज के दोस्‍त धीरज का किरदार निभा रहे थे. अनुपमा सीरियल काफी लोकप्रिय है और घर-घर में देखा जाता है. इस सीरियल में अभी नीतीश का ट्रैक चल रहा था. ऐसे में अचानक उनकी मौत की खबर ने न सिर्फ नीतीश के फैन्‍स को बल्कि को-स्‍टार्स को भी झटका दिया है. नीतीश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में अश्विनी कालसेकर से शादी की थी. लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्‍होंने टीवी एक्‍ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली थी.

 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खबर को अपडेट किया जा रहा है...