Nirjala Ekadashi 2023: 24 एकादशियों में सबसे बड़ी है निर्जला एकादशी, आज भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
अगर आप सालभर की एकादशी का व्रत नहीं रह पाए हैं, तो सिर्फ इस एक निर्जला एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक रहने से 24 एकादशी का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन ये व्रत बहुत कठिन होता है. अगर आप व्रत न रह सकें, तो भी कुछ नियमों का पालन जरूर करें.
Nirjala Ekadashi 2023 Rules: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो एकादशी (Ekadashi) होती हैं, इस तरह एक साल में कुल 24 एकादशी होती हैं. हर एकादशी का अलग नाम और महत्व होता है. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि शास्त्रों में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. 24 एकादशियों में इसे सबसे बड़ी एकादशी (The Biggest Ekadashi Vrat) कहा जाता है. इसे भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता है कि अगर आप सालभर की एकादशी का व्रत नहीं रह पाए हैं, तो सिर्फ इस एक एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक रहने से 24 एकादशी का पुण्य (Nirjala Ekadashi Virtues) प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन ये व्रत बेहद कठिन होता है. इस व्रत को निर्जल रखा जाता है. इस कारण तमाम लोग इस व्रत को नहीं रख पाते हैं. अगर आप भी ये व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो भी कुछ नियमों का पालन जरूर करें.
चावल न खाएं
वैसे तो किसी भी एकादशी में चावल खाना वर्जित माना गया है, लेकिन फिर भी तमाम लोग इस नियम को नहीं मानते और चावल खा लेते हैं. लेकिन निर्जला एकादशी के दिन आप ऐसा न कीजिएगा. इस दिन भूलकर भी चावल न खाएं और परिवार के लोगों को खाने दें.
प्याज-लहसुन
अगर आप व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो कम से कम सात्विक दिन तो व्यतीत कर ही सकते हैं. प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है. निर्जला एकादशी के दिन आप प्याज और लहसुन को खाने से परहेज करें और साधारण भोजन खाएं.
नॉनवेज न खाएं
आप बेशक नॉनवेज रोज खाते हों, लेकिन निर्जला एकादशी के दिन नॉनवेज या अंडा का बिल्कुल न खाएं. अगर आपके घर में किसी ने व्रत रखा हो, तब तो ये गलती बिल्कुल भी न करें. न ही इस दिन शराब का सेवन करें. ये बेहद पवित्र दिन होता है. इस दिन जो भी अच्छे काम कर सकते हैं, वो करने चाहिए.
दूसरों की बुराई न करें
अगर आप व्रत नहीं रख रहे हैं, तो भी व्रत के कुछ नियमों का पालन करें. किसी की चुगली या बुराई न करें. न ही किसी को अपशब्द कहें. मन को साफ और शुद्ध रखने का प्रयास करें और दिन में नारायण के मंत्रों का जाप करें. संभव हो तो पूजा के दौरान निर्जला एकादशी व्रत कथा भी पढ़ें या सुनें.
शेविंग न करें
निर्जला एकादशी के दिन बाल न कटवाएं और न ही शेविंग करें. इसके अलावा नाखून भी न कटवाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और इससे घर में दरिद्रता आती है. इसके अलावा इस दिन काले वस्त्र को अवॉयड करें. पीले या सफेद वस्त्र पहनें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें