New Year Celebration Planning: इस बार नए साल का पहला दिन रविवार को पड़ रहा है. इसके पहले आपके पास शुक्रवार और शनिवार यानी 30 और 31 दिसंबर हैं साल 2022 को विदाई देने का. 1 जनवरी को तो आप सेलिब्रेट करेंगे ही, लेकिन बीत रहे साल का जो वीकेंड है, उसे आप जरूर यादगार बना सकते हैं और साल की विदाई दे सकते हैं. अगर आप कुछ धूम-धड़ाका नहीं करना चाहते हैं तो भी कुछ बहुत ही सही तरीके हैं, जिनके साथ आप अपना दिन बिता सकते हैं. इन आइडियाज़ के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. 

1. थीम पार्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ किसी थीम पर पार्टी थ्रो कर सकते हैं. और वो भी घर पर ही. आप डेकोर किसी थीम पर रख सकते हैं. चुने गए थीम के हिसाब से आपके फ्रेंड्स फूड या ड्रिंक्स ला सकते हैं.

2. गेम नाइट

आप घर में ही दोस्तों-यारों के बीच ड्रिंक-फूड के साथ कुछ गेम्स खेल सकते हैं. इंटरनेट के बावजूद बोर्ड गेम्स का अपना नॉस्टैल्जिया है. आप इस दिन कुछ पुराने गेम्स को जिंदा कर सकते हैं. क्विज़, ट्रेड जैसे गेम्स खेल सकते हैं और कुछ मजेदार इनाम रख सकते हैं, जो नए साल की पार्टी का मजा दोगुना कर दे.

3. मूवी नाइट

अगर आप हाउस पार्टी में भी दिलचस्पी नहीं रखते, या फिर पार्टी में किन्ही कारणों से पब्लिक इकट्ठा नहीं हो पा रही है, तो सबसे बढ़िया तरीका है मूवी नाइट. स्नैक्स ड्रिंक की पार्टी तैयार करिए और घुस जाइए बिस्तर में फेवरेट मूवी के साथ. बिंज वॉच लिस्ट आपके पास तैयार ही होगी, नहीं है तो इस बार कुछ पुराने पर्सनल फेवरेट निकालिए, अच्छी फिल्में रिपीट करने में कोई बुराई नहीं.

4. बेड, स्नैक्स और बुक्स

एक सबसे बढ़िया आइडिया है, ठंड के मौसम में बाहर जाने या किसी भी तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेने से बेहतर है, बिस्तर में घुसकर एक अच्छी सी किताब में खो जाने का.

5. नए साल की तैयारी में खाली करिए स्पेस

ये वाला काम लग सकता है, लेकिन नए साल की तैयारी पूरे साफ मन, साफ घर और साफ दिमाग के साथ करने के लिए एक तरीका यह आजमा सकते हैं कि आप स्लेट को क्लीन करें. आप जर्नलिंग कर सकते हैं. बीते साल के रिफ्लेक्शन पर नजर डाल सकते हैं और आने वाले साल के लिए गोल सेटिंग कर सकते हैं. Meditation, Affirmation भी साल को विदाई देने और नए साल के स्वागत करने का अच्छा तरीका हो सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें